तहसील कार्यालय से जब्त किया टिप्पर लेकर हुए फरार

  • चालक समेत मालिक पर अपराध दर्ज

Loading

महागाव. नागपुर तुलजापुर महामार्ग पर देर रात टिप्पर  नं. एमएच 30 एल 1456 यह रेत लेकर जा रहा था. राजस्व विभाग की टिम ने जाल बिछाकर यह टिप्पर पकडा. और तहसील कार्यालय के प्रांगण में रखा लेकिन आरोपीयों ने अवसर देख टिप्पर लेकर तहसील कार्यालय ले फरार हुए. हिवरा से रेत की अवैध यातायात होने की जानकारी तहसील प्रशासन को मिली थी. तहसीलदार निलेश मडके, नायब तहसीलदार संतोष आदमुलवाड के मार्गदर्शन में तलाठी ललित इंगोले , ए .एस बलखंडे और अन्य कर्मियों ने जाल बिछाकर  हिवरा से खडका दौरान टिप्पर पकडा.

पंचनामा कर टिप्पर तहसील कार्यालय ले आए. कार्रवाई के बाद सभी कर्मि अपने घर निकल गए, इसी अवसर का लाभ लेकर आरोपी  बंटी रमेश पवार निवासी वडसद तह. पुसद ने तहसील कार्यालय से  टिप्पर चुराया. इस समय उसने यहा के कर्मियो से विवाद भी किया. महागाव पुलिस थानें इस मामले में अपराध दर्ज किया गया हे, यह जानकारी  नायब तहसीलदार संतोष आदमुलवाड, तलाठी ललित इंगोले,ए.एस बलखंडे, , कवाने, पाचंगे, खडसे और कोतवाल शंकर चव्हाण,प्रविण वाहूले, जराड, राहुल शालसुंदर ,सुरज लोणकर, देवसरकर नितीन और पुलिस पाटील खराटे ने की है.