विविध संगठन का 12 से 15 दिसंबर को शेतकरी जागर सत्याग्रह

  • सेवाग्राम में जाएंगे पैदल और साइकिल से

Loading

यवतमाल. दिल्ली के किसान आंदोलन को समर्थन देने के हेतू यवतमाल जिले के विविध किसान संगठनों ने एकजूट होकर सेवाग्राम में 12 से 15 दिसंबर तक शेतकरी जागर सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. जिसमें यवतमाल जिले से किसान पैदल तथा साइकिल यात्रा से रवाना होंगे. इस आंदोलन में शेतकरी जागर मंच, विदर्भ शेतकरी विकास परिषद, सत्यम शिवम सुंदरम शेतकरी संगठन, बंजारा क्रांति दल, शेतकरी संगठन, स्वाभीमानी शेतकरी संगठन, किसान ब्रिगेड आदि संगठन शामिल होंगे.

इस सम्मेलन में 500 प्रतिनिधियों के साथ 5 हजार किसान शामिल होंगे. सेवाग्राम में चरखागृह यहां पर इस सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. सुर्योदय मंडल इस कार्यक्रम के आयोजन में जुटा है. देश भर में 30 फीसदी उपज निर्माण में पंजाब व हरीयाणा का हिस्सा है. इसलिए वहां के किसान जागृत है. केंद्र सरकार के किसान विरोधी विधेयक को लेकर वहीं सबसे पहले आगे आए, महाराष्ट्र के किसान असंवेदनशील होने के कारण आंदोलन में दूरी बनाए रखे हुए है.

अब धीरे-धीरे महाराष्ट्र में भी आंदोलन किया जा रहा है.  सेवाग्राम में होनेवाले आंदोलन में वारकारी शेतकरी संगठन की ओर से भजन होगा. कार्यक्रम में मेघा पाटकर, योगेंद्र यादव, चंद्रकांत वानखडे, रवि तुपकर को निमंत्रित किया गया है, ऐसी जानकारी किसान ब्रिगेड के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम गावंडे ने दी है.