No Social Distancing in meeting

  • तहसील कार्यालय में पहुंचे थे कई अधिकारी व कर्मी

Loading

उमरखेड. तहसील कार्यालय के मीटिंग हाल में तहसीलदार की ओर से आयोजित बैठक में कृषि अधिकारी, कर्मचारी, पटवारी, मंडल अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. बैठक में सैकड़ों अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया.

सभी सामान्य नागरिक सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करते हैं, खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने वाले दंडाधिकारी सरकार के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो सभी आम लोगों की स्थिति क्या होगी. कोरोना को रोकने के लिए सरकार की ओर से लगाए गए नियमों को लागू करने तहसील दंडाधिकारी व उनकी टीम तहसील में कार्यरत है. बिना मास्क से सड़क पर घूमनेवाले, बाइक सवार व अन्य से 500 रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा है.

नहीं किया गया नियमों का पालन

शादी समारोह के 50 लोगों की अनुमति में तो अंतिमसंस्कार के लिए 20 लोगों की अनुमति दी गई है. गुरुवार को तहसील कार्यालय में हुई बैठक में पटवारी, मंडल अधिकारी, कृषि अधिकारी, कृषि सहायक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. बैठक ने शाब्दिक रूप से कोविड के नियमों को हवा दी है. आम जनता यह देखकर हैरान है कि कोविड के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है.