एक गाव-एक दिवस उपक्रम में जिले के 26 गावों की बिजली समस्याओं का निराकरण

  • नए बिजली कनेक्शन समेत मरम्मत की 669 काम पुर्ण

Loading

यवतमाल. गाव में जाकर दिनभर बिजली यंत्रणा समेत देखभाल कामकाज समेत बिजलीबिल दुरुस्ती एवं नए बिली कनेक्शन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया. यवतमाल जिले में एक गाव-एक दिवस यह विशेष उपक्रम 6 अगस्त से प्रारंभ किया गया. जिसके तहत जिले 26 गावों में बिजली यंत्रणा के विविध प्रकार की 669 काम पुर्ण किए गए.  अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता श्रीमती सुचित्रा गुजर की संकल्पना से और अधिक्षक अभियंता सुरेश मडावी की पहल से जिले में एक गाव-एक दिवस यह विशेष उपक्रम चलाया गया.

इसमें  रोहित्र में  तेल का स्तर बढाना, तारों में से झोल निकालना, स्पेसर्स लगाना, बिजली आपुर्ति में बाधा निर्माण करनेवाली पेडों की टहनीयां तोडाना, पीन एवं डिस्क इन्सूलेटर बदलना, वितरण रोहित्र को अर्थिंग करना, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स का क्लिनिंग एवं जरूरी मरम्मत , किटकॅट बदलना, सडे हुए बिजली खंबे बदलना, झुके हुए बिजली खंबे सिधे करना, खतरनाक सर्व्हिस वायर्स बदलना आदी कामों का समावेश है. साथही सदोष एवं बिगडा हुआ बिजली मीटर बदलना, बिजली बिलों में दुरूस्ती, बिजली मीटर की जांच, नाम में बदलाव करना ऐसे काम इस उपक्रम के तहत किए गए.

बिजली सुरक्षा एवं सुचारू आपुर्ती के लिए एक गाव एक दिवस इस उपक्रम के तहत यवतमाल जिले में गत चार दिनों में 26 गावों में 257 जगह काम हुआ. 255 जगह स्पेसर लगाए गए, इसके अलावा विविध 157 काम किए गए. कोरोना विषाणू संक्रमन नही होगा इसे ध्यान में रख यह उपक्रम चलाया गया. इस उपक्रम के लिए सभी विभागीय कार्यकारी अभियंता ,उपकार्यकारी अभियंता समेत महावितरण के सभी क्षेत्रीय कर्मचारी प्रयासरत है.