अतिवृष्टी से सोयाबीन की फसल हुई नष्ट

  • गीला अकाल घोषीत करने की किसानों की मांग

Loading

आर्णी. तहसील के कोसदनी निवासी किसानों ने परिविक्षाविधीन तहसीलदार एस.पी.मुले को ज्ञापन सौपकर अतिवृष्टी से नष्ट हुई फसल का मुआवजा देकर तहसील में गीला अकाल घोषीत करने की मांग की है. 

गत कुछ दिनों में हुई बारिश से खेतों में सोयाबीन, कपास औन अन्य फसले प्रभावित हुई है. लगातार होनेवाली बारिश से खेत में से फसल नही  निकाल पाए, इन किसानों ने फसल का बीमा लिया है. जिस फसल के लिए बीमा लिया वह फसल नही हुई. अब कर्ज कैसे चुकाए ऐसी समस्या निर्माण हुई है. 2018 में अतिवृष्टी से उखड गई खेती का सर्वे हुआ. रिपोर्ट भी बनी लेकिन अबतक साकुर और कोसदनी गाव अनुदान से वंचित है. यह अनुदान दिया जाए ऐसी मांग भी ज्ञापन में की गई. ज्ञापन सौपते समय राष्ट्रवादी कांग्रेस ओबीसी सेल के अध्यक्ष श्रीधर ठाकरे, रमेश ठाकरे, ज्ञानेश्वर राऊत, विशाल ठाकरे, विजु दवने, सतिष ठाकरे, दत्ता ठाकरे, गजानन ठाकरे, अवधूत ठाकरे, गंफा भोकरे, मोहन हातमोडे, प्रभाकर ठाकरे, सुरेश ठाकरे,दिगांबर ठाकरे आदि किसान उपस्थित थे.