सहकर्मि कोरोनाबाधित पाए जाने से एस.टी. के कर्मि कार्यालय के बाहर, वर्क फ्रॉम होम की मांग

Loading

यवतमाल. यवतमाल के आर्णी मार्ग स्थित राज्य परिवहन महामंडल के विभाग कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोनाबाधित पाए जाने से यहा के अन्य कर्मचारी दहशत में है. हमे वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दे ऐसी मांग इन कर्मियों ने की है. दौरान 31 जुलाई को कर्मियों ने संगठीत होकर कार्यालय के बाहर ही रूके. लॉकडाउन की वजह से  जिलाधिकारी के आदेश नुसार एसटी बस यातायात बंद है. जिससे कामकाज नही, ऐसी स्थिति में कर्मियों को कार्यालय में आना बंधनकारक ना करें ऐसी मांग इन कर्मियों ने की.

इस मांग का एक ज्ञापन विभाग नियंत्रक को 25 जुलाई को दिया था. इसपर कोई कारवाई नही हुई. दौरान कार्यालय का एक कर्मि कोरोनाबाधित पाया गया. उसपर इलाज शुरू है. लेकिन अन्य कर्मि घबराए हुए है. इन कर्मियों ने आज कार्यालय में  प्रवेश नही किया. बाहरही वे रूके रहे. जिलाधिकारी के आदेश नूसार यवतमाल, पांढरकवडा, नेर, दारव्हा, दिग्रस, पुसद शहर में  लॉकडाउन होने से यातायात सेवा बंद है. इस दौरान राज्य परिवहन महामंडल विभागीय कार्यालय के कर्मियों की उपस्थिती शासन निर्णय नुसार विहित कर्मचारी मर्यादानुसार रख वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दे ऐसी मांग ज्ञापन में की गई.  कोरोनाबाधित मरिज पाए जाने से कार्यालय सॅनिटाईझ किया गया. अन्य कोई उपाययोजना कार्यालय में नही होने की बात इन कर्मियों ने बताई. इस मामले में अब विभाग नियंत्रक क्या भूमिका लेते है इस ओर सभी की नजरे लगी है.