CCI की कपास खरीदी शुरू करें, सांसद गवली की मांग

Loading

यवतमाल. दिपावली त्यौहार कुछ ही दिनों बार है. अबतक कपास खरीदी प्रारंभ नही की गई. राज्य के कपास उत्पादक किसान परेशान है. उनके पास का कपास खरीदना जरूरी है. इसलिए  सीसीआइ कपास खरीदी केन्द्र शीघ्र शुरू करें ऐसी मांग सांसद भावना गवली ने केन्द्र सरकार की ओर की है. कोरोना की वजह से किसान समेत सभी परेशान है. प्राकृतिक संकट से किसान आर्थिक दिक्कतों में है. इस वर्ष लौटती बारीश ने कपास का नुकसान किया. हजारो किसानों का कपास बारीश की वजह काला हुआ है. जिससे करोडो रूपयों का नुकसान हुआ. ऐसी स्थिति में आागमी त्यौहार तथा रब्बी मौसम को ध्यान में लेकर कपास खरीदना जरूरी है. अब कपास खरीदी के लिए सिर्फ पंजीयन किया जा रहा है. कपास खरीदी दिपावली के बाद शुरू होने की संभावना होने से किसान चिंतीत है. किसानों को संकट से संवारने के लिए  कपास खरीदी सीसीआई शीघ्र शुरू करें ऐसी मांग सांसद गवली ने की है. 

मुंबई में हुई सभा

मुंबई में कपास पणन महासंघ की सभा हुई. इसमें जीस जगह सीसीआइ के खरीदी केन्द्र होगे वहा पणन महासंघ  केन्द्र  नही देगा ऐसी जानकारी है. इतनाही नही तो राज्य में केवल 30 जगह खरेदी केन्द्र शुरू करने का निर्णय लिया गया. जिससे कम खरीदी केंद्र होगे तो व्यापारी किसानों को लुटेगे. इसलिए सीसीआइ तथा पणन महासंघ के पर्याप्त खरीदी केन्द्र दिपावली केपहले शुरू करने की मांग सांसद भावना गवली ने की है. 

किसानों का नही होगा नुकसान : पहले ही समस्याओं से घीरे किसानों को व्यापारीयों के स्वाधीन कर उनका नुकसान नही होने देगे. सीसीआइ तथा पणन महासंघ के पर्याप्त खरीदी केन्द्र दिपाली के पहले शुरू करें ऐसी मांग मैने की है. प्राकृतिक आपदा से कपास की क्वालिटी न देख कपास खरीदे तथा उन्हे तुरंत पैसे मिले ऐसी मांग सरकार की ओर की जाएगी.

भावना गवली, सांसद, यवतमाल-वाशिम