bus
Representational Pic

Loading

यवतमाल.  मारेगांव के बस स्थानक के लिए राजस्व विभाग की जगह पर मुआवजा तथा परिवहन विभाग को जगह का कबजा पत्र हुआ है. लेकिन अब तक बसस्टैंड का निर्माणकार्य शुरू नहीं किया गया. मारेगांव तालुका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 14 अगस्त से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी तहसीलदार मारेगांव के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में दी गई है. 

100 से अधिक गांव जुड़े
मारेगांव तालुका आदिवासी बहुल है. यहां गरीब, खेतीहर मजदूर, किसानों की संख्या अधिक है. मारेगांव से 100 से अधिक गांव जुड़े हुए है.  सरकारी कार्यालय तथा शिक्षा संस्था, बाजारपेठ होने से यात्रियों समेत छात्रों का आवागमन यहां रहता है. बसस्टैंड की मांग करने पर बसस्टैंड मंजूर हुआ, लेकिन अबतक उसका निर्माणकार्य प्रारंभ नहीं किया गया.

इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा तहसीलदार मारेगांव के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 14 अगस्त तक काम प्रारंभ नहीं हुआ तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इस समय बंडु गोलर, श्रीकांत तांबेकर, प्रफुल्ल आदे, लता रामटेके, पुंडलिक ढुमने, बंडु कोवे, वासुदेव रामपुरे, इस्तारी भोसे, शेख अजीज, सुभाष पंधरे यांचेसह तालुका भाकप कार्यकर्ता उपस्थित थे.