मारवाड़ खुर्द में स्कूल शुरू करें, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की गई मांग

    Loading

    पुसद. कोरोना महामारी के कारण तहसील में स्कूल पिछले डेढ़ साल से बंद हैं. स्कूलों के बंद होने से छात्रों को भारी शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. अभिभावकों ने तहसील के मारवाड़ी खुर्द में स्कूल शुरू करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

    ज्ञापन में स्कूल शुरू करने की मांग की गई. ग्रापं ने भी स्कूल शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया है. पिछले डेढ़ साल से तहसील में कोरोना के प्रकोप के कारण स्कूल बंद हैं. नतीजतन क्षेत्र के बच्चों को नियमित स्कूली शिक्षा नहीं मिल रही है. जिससे शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. 

    ग्रापं ने पारित किया प्रस्ताव

    ग्रापं ने स्कूल शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया. मारवाड़ी खु. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं. कोरोना काल के समस्त नियमों का पालन करते हुए विद्यालय प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए उपमंडल के माध्यम से जिला विकास अधिकारी, पुसद पंस के समूह विकास अधिकारी, समूह शिक्षा अधिकारी एवं विभिन्न शासकीय विभागों को एक ज्ञापन सौंपा गया है. इस दौरान बिंदु राठोड़, वामन राठोड़, शेख नदीम शेख रजाक, गजानन शिंदे, संजय जाधव और अन्य मौजूद थे.