राज्य सरकार पंचनामा करने में समय ना गवाए- नितीन भुतडा

  • किसानों की शीघ्र सहायता करें,

Loading

यवतमाल. यह वर्ष संकट की शृंखला लेकर आया है. कोविड 19 और लॉकडाउन की वजह से परेशान लोग अब अस्मानी संकट से टूट गए है. इसलिए राज्यसरकार अब पंचनामा करने में समय ना गवाने और शीघ्र ही किसानों को नगद सहायता दे ऐसी मांग भाजपा के जिलाध्यक्ष नितीन भुतडा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है.

भुतडा ने सीएम का ध्यान पेचिंदा शर्ते और नियमों की ओर भी खिंचा. यह शर्ते पिछे नही ली गई तो आंदोलन करने की चेताव नी दी गई है. इस वर्ष जिले में किसान फर्जी बीज का शिकार हुआ. किसानों ने दुबार बुआई करने के बाद बारीश नही हुई. जिससे किसानों को तिसरी बार बुआई करनी पडी. इसके बाद बारीश अच्छी हुई. सोयाबीन, कपास की अच्छी फसल होने की उम्मीद थी कि लौटती बारीश ने फसल तबाह कर दी. निराश हुए किसानों को उभरने के लिए सहायता की जरूरत है.

बिमा कंपनीयां भी नियमों को आगे कर सहायता देने में आनाकानी कर रही है. सरकारी यंत्रणा अतिवृष्टी से हुए नुकसान का पंचनामा करने का अध्यादेश  निकालकर तमाशा देख रही है. जबकि किसानों को शीघ्र सहायता की जरूरत है. इन किसानों तो शीघ्रही सहायता करने की मांग भाजपा के जिलाध्यक्ष नितीन भुतडा ने की है.