मंजूर पद वर्ग करने के आदेश पर स्टे – वनमंत्री राठोड़

  • बांध सुरक्षितता कक्ष संबंधी वनमंत्री राठोड़ के विभाग को निर्देश

Loading

यवतमाल. जिले में सिंचाई सुविधा पर्याप्त होने पर भी उसकी वृध्दि के लिए सरकार सक्षम है. इस स्थिति में जलसंपदा विभाग में सिंचाई के लिए जिले में कार्यरत मनुष्यबल बांध सुरक्षितता कक्ष में स्थलांतरित किया तो उसका परिणाम जिले की सिंचाई व्यवस्था पर होगा. इससे बांध सुरक्षितता कक्ष के लिए यहां के मंजूर पद वर्ग करने संबंधी आदेश को तुरंत स्थगिती देने के निर्देश वन, भूकंप पुनर्वसन मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री संजय राठोड़ ने जलसंपदा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रविण परदेसी को दिए है. जलसंपदा विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों के पद भी रिक्त हैं. ऐसा होने पर भी यहां कार्यरत अधिकारी और कर्मियों के पद अन्यत्र वर्ग करने पर इसका विपरीत परिणाम यहां की सिंचाई व्यवस्था पर होगा. इस बात को ध्यान में रखकर पालकमंत्री ने जलसंपदा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रविण परदेशी से संपर्क कर उनके आदेश को तुरंत स्थगिती देने के निर्देश दिए है. बांध सुरक्षितता संगठन नाशिक अंतर्गत बांध सुरक्षितता कक्ष निर्माण कर उसके लिए जिले के जलसंपदा विभाग में कार्यरत दो विभागीय कार्यालय और उनके तहत आनेवाले पांच उपविभागीय कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्यालय के कुल मंजूर 158 पदों में से 18 पद बांध सुरक्षितता कक्ष के लिए वर्ग किए जाएंगे.

बंद होने वाले कार्यालय
बंद किए जानेवाले कार्यालय में यवतमाल प्रकल्प मंडल के अंतर्गत आनेवाले आर्णी के निम्न पैनगंगा पुनर्वसन विभाग और पुसद के लघु पाटबंधारे विभाग के दो विभागीय कार्यालय का समावेश हैं. साथ ही इसके तहत आनेवाले आर्णी के निम्न पैनगंगा पुनर्वसन उपविभाग क्रमांक 1, पुसद के निम्न पैनगंगा पुनर्वसन उपविभाग क्रमांक 2, आर्णी के निम्न पैनगंगा पुनर्वसन उपविभाग क्रमांक 3 तथा पुसद के लघु पाटबंधारे उपविभाग क्रमांक 2 और आर्णी के लघु पाटबंधारे उपविभाग क्रमांक 3 के कार्यालय का समावेश हैं.