yavatmal

Loading

उमरखेड. आदिवासियों को न्याय मिलना चाहिए जिसने इस कारण से लडाई लडनेवाले क्रांतिसूर्य बिरसा मुंडा की 146 वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई गई. आज भी आदिवासी हलबी समाज संघर्षरत है, ऐसा लक्ष्मीकांत नंदनवार ने कहा.

वे हलबी आदिम जमात मंडल द्वारा आयोजित बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे. इस समय मंडल के अध्यक्ष अनिल कुसरे, नगर पंचायत सदस्य रमेश पराते,  नगरसेविका मंदाकिनी दिलीप नंदनवार, कमल रमेश पराते उपस्थित थे.  

सरकार और प्रशासन द्वारा हलबी समुदाय के साथ हमेशा अन्याय किया है. हमारी लड़ाई कानूनी तरीकों से जारी रहेगी, हमे आदिवासी क्रांतिसुर्य बिरसा मुंड ने संघर्ष करना सिखाया है. उनकी प्रेरणा से, हमें आज कानून से लडकर न्याय मिल रहा है, ऐसा अनिल कुसरे ने कहा.

कार्यक्रम में ढाणकी और उमरखेड के युवक तथा हलबा, हलबी समाज के नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन बंटी पराते ने किया तो आभार रवी काटोले ने माना.