चरित्र पर संदेह पत्नी को घर से निकाला

Loading

पुसद. जांब बाजार की नवविवाहिता के चरित्र पर संदेह लेकर ससुराल के सदस्यों ने विवाहिता को घर से हकाल दिया. साथ ही मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित किया. इस प्रताडना से तंग आकर विवाहिता ने पति समेत ससुराल के सदस्यों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की.

सूत्रों के अनुसार ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले जांबबाजार के चंदू वसंता पवार के साथ रितिरिवाजों के साथ शादी समारोह हुआ. विवाह के पश्चात पति शराब के नशे में धुत होकर पत्नी से मारपीट करता था साथ ही मानसिक त्रासदी और चरित्र पर संदेह करता था. इस प्रताडना से तंग विवाहिता को मायके से 1 लाख रुपए लाने की मांग सुसराल के सदस्यों की जा रही थी. ऐसे में चरित्र पर संदेह कर गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देकर विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया. विगत दो साल से किसी भी तरह से पूछताछ नहीं की. इस प्रताडना से त्रस्त होकर विवाहता के परिवारवालों ने 8 दिसंबर को पुलिस थाने में शिकायत दी.