पीएम पथ विक्रेता योजना का लाभ उठाएं, नप के सीओ ने किया आवाहन

Loading

यवतमाल. यवतमाल नगर परिषद, यवतमाल दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय नागरी उपजिविका अभियान की ओर से केंद्र सरकार पुरस्कृत पीएम पथविक्रेता आत्मनिर्भर योजना चलाई जा रही है. इस योजना का हॉकर्स व छोटे विक्रेता उठाए, ऐसा आवाहन नगर परिषद द्वारा किया गया है. हाल ही में नप सीओ सुनील बल्लाल की मुख्य उपस्थिति में आयोजित एक बैठक में पीएम पथ विक्रेता योजना का जायजा लिया गया. शहर के सब्जी, फल, खाद्य पदार्थ, कपडा, कटींग दुकान, जुते-चप्पल, पानटपरी आदि छोटे व्यापारियों की उपजीविका पर कोविड 19 का बडा प्रभाव पडा है. जिससे अब इन व्यापारीयों को फिर से व्यापार शुरु करने के लिए इस योजना से राष्ट्रीयकृत बैक तथा वित्त संस्था की अर्थसहायता से शहर के पथ विक्रेताओं 10 हजार तक कर्ज वितरीत किया जाएगा.

नियमित कर्ज भरनेवालों को कर्ज के 7 फीसदी अनुदान पर ब्याज 3 माह के चरणों में मिलने वाली है. इससे यह ब्याज की प्रक्रीया 31 मार्च 2022 तक रहेगी. इस योजना में पथ विक्रेताओं की डिजिटल व्यवहार को प्रोत्साहन देने के लिए 50 डिजिटल व्यवहार करने पर 50 रु. कैश बँक प्राप्त किया सकता है. शहर अभियान प्रबंधक दर्शन श्रीवास्तव ने योजना की विस्तृत जानकारी इस बैठक में दी. इस बैइक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, महाराष्ट्र बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, कैनरा बैंक, आईडीबीआय बैंक, इंडियन ओव्हरसिस बैंक, बैंक ऑफ बडोबा, पंजाब नैशनल बैंक आदि बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि व संस्कृति शहर उपजिविका केंद्र की अध्यक्ष निलिमा भैसारे, सचिव शीतल उमरकुडे, नप कर्मी लिलाधर दहीकर, सुनीता तिवारी, दीपक शिंगाने आदि उपस्थित थे.