बकाए बिलों को लेकर ठेकेदारों का ठिया आंदोलन

Loading

यवतमाल. निर्माण ठेकेदारों के प्रलंबित बिलों दिवाली से पूर्व देने की मांग को लेकर यवतमाल के ठेकेदारों ने आज लोकनिर्माण विभाग के सामने ठिया आंदोलन किया. ठेकेदारों के बकाए बिल जल्द नहीं मिले तो 25 नवंबर से कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी है. इसी आंदोलन की कडी आज ठिया आंदोलन के रूप में आंदोलन की झलक दिखाई.

 इस आंदोलन के आगे लोकप्रतिनिधियों के सामने आंदोलन करने की चेतावनी भी महाराष्ट्र राज्य ठेकेदार व इंजिनीयर संगठन ने दिया है. राज्यभर में एक साल से साढे तीन हजार करोड रुपए बकाए है. इसलिए ठेकेदारों की दिवाली अंधेरे में जानेवाली है. आज ठिया आंदोलन करके यवतमाल के ठेकेदारों ने बकाए बिलों को देने की मांग की है. इस समय यवतमाल के ठेकेदार बडी संख्या में उपस्थित थे.