File Pic
File Pic

    Loading

    यवतमाल. सभी किसान जिन्होंने फसल बीमा लिया है और प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान हुआ है, उन्हें तुरंत फसल बीमा लाभ दिया जाना चाहिए. फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रभावित किसान के मामले वापस न आएं इसका ध्यान रखा जाए ऐसे निर्देश जिलाधिकारी अमोल येडगे ने दिए है.

    प्रधान मंत्री पिक बीमा योजना खरीफ सीजन 2021-22 की समीक्षा जिलाधिकारी अमोल येडगे ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के महसुल भवन में की. इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी नवनाथ कोलपकर, कृषि संशोधन विद्यालय के सह निदेशक डॉ. प्रमोद यादगीरवार, जिला प्रमुख बैंक प्रबंधक अमर गजभिये, कृषि अधिकारी शिवा जाधव, बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक अर्जुन राठोड उपस्थित थे.

    इस अवसर पर जिलाधिकारी येडगे ने भारी बारिश व बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई कृषि का शेष पंचनामा आगामी सात दिनों में कराने के निर्देश दिये. बीमा कंपनी पिछले सीजन के 22 करोड़ रुपये के लंबित बीमा लाभ किसानों को तुरंत उपलब्ध कराएगी ऐसा भी जिलाधिकारी ने कहां.

    शूरू खरीफ सीजन में अब तक 3 लाख 21 हजार 522 किसानों ने 23 करोड़ 10 लाख 54 हजार 756 रुपये का बीमा प्रीमियम देकर 3 लाख 32 हजार 547 हेक्टेयर कृषि भूमि का फसल बीमा लिया है. इनमें से 7312 किसानों ने फसल नुकसान के कारण फसल बीमा के लिए शिकायत प्रपत्र दाखिल किए हैं. बैठक में कृषि अधिकारी शिवा जाधव ने बताया कि इनमें से 1984 के मामलों में कृषि पंचनामा पूरा हो चुका है और शेष पंचनामा सात दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में कृषि एवं फसल बीमा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.  

    फोटो

    31-YTPH-05