आखिर तय होगी जिला बैंक के चुनाव की तिथि

  • 21 दिसंबर को चुनाव, 22 को गिनती

Loading

यवतमाल. विगत आठ-नौ माह से जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक पदों का चुनाव रोक दिए गए थे. कोरोना महामारी संक्रमण की वजह से इस चुनाव को तत्काल आगे के लिए बढा दिया. अंत में जिला बैंक के चुनाव की तिथि तय की गई. आगामी 21 दिसंबर को मतदान होगा और 22 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

आखिरकार संचालकों ने तिथि को लेकर खुलकर सांस ली. और चुनाव के तैयारियों जुट गए. भाजपा ने इस चुनाव में शिवसेना, राकांपा तथा कुछ कांग्रेसी नेताओं को साथ में लेकर एक आघाडी का निर्माण महाविकास आघाडी में सेंध लगाकर असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को अपने ओर खींचने में कामयाब हो गई. महाविकास आघाडी भी चुनाव के लिए जोरों से तैयारियों में जुटी है.

प्रशासक राज आने से पहले भाजपा का अध्यक्ष था. इसलिए यह माना जा रहा है कि, अभी भी जिला बैंक की राजनीति भाजपा के कब्जे में है, लेकिन महाविकास आघाडी की सत्ता राज्य में तथा जिले में भी सेना का अभी बोलबाला चल रहा है. इसलिए आघाडी आगामी चुनाव में भाजपा के कब्जे से जिला बैंक का कब्जा अपने तरफ लेने में कामयाब होगी क्या? यह देखना रोचक होगा.