यवतमाल में नही निकलेगा जुलुस, सादगी से नाई जाएगी ईद

Loading

यवतमाल. यवतमाल में इस साल कोरोना महामारी का प्रभाव ईद के त्यौहार पर पडा है. यवतमाल में कलंब चौक समेत ईद के लिए रोषनाई की जाती थी. जगह जगह दुकाने सजते थे. इस साल ईद की रौनक कलंब चौक मार्केट में  नही दिखी. कोरोना महामारी की वजह से महगाई ने आसमान छु लिया है. इसका असर बाजार में दिखाई दे रहा है. आज मंगलवार की दोपहर को बाजार में रौनक नही दिखी. इस साल घर घर में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. रैली और जुलुस ना निकलने की वजह से लोगों में उत्साह कम दिखाई दे रहा है. परसो 30 तारीख को ईद है. लेकिन मार्केट का जायजा लिया तो खरीदारी को आनेवालों की संख्या उंगलीयों पर गिननेलायक है. 

नही निकलेगा जुलुस

कोरोना महामारी की वजह से बाजार भी डाउन है और लोगों में भी उत्साह कम है. इस साल शहर में रैली और जुलुस नही निकलेगा. 

-गाजी अली, व्यापारी कलंब चौक यवतमाल

घर में ही मनाएगे ईद

गत वर्ष की तुलना में इस साल ईद का उत्साह लोगों मं दिख नही रहा. कोरोना के कारण लोग घरो में बंद है, हर साल धुमधाम से मनाई जानेवाली ईद इस साल घर घर में मनाई जाएगी. और शहर में शांति बनाए रखने के लिए हमारा प्रयास है.

– सज्जाद अली, विक्रेता कलंब चौक