69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

  • मरने वालों की संख्या घटी
  • 8 कोरोना मरीजों की मौत
  • 658 नए पाजिटिव, 1,085 ठीक होकर घर लौटे

Loading

यवतमाल. लगातार पांचवें दिन जिले में कोरोना बाधितों से ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. पिछले 2 दिनों में मरने वालों की संख्या में कमी आई है. यह जिले के लिए राहत की बात है. पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोनाबाधितों से स्वस्थ होनेवालों की संख्या में 427 से अधिक हुई है. जिले में 658 नए पाजिटिव और 1085 कोरोना मुक्त हुए है. जबकि 8 की मृत्यु हुई है. इनमें से 7 सरकारी मेडिकल कालेजों में और एक निजी अस्पताल का है.

5,387 एक्टिव मरीज

जिप के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कुल 8,451 की रिपोर्ट मिली. इनमें से 658 लोग नए से पाजिटिव निकले और 7,793 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वर्तमान में जिले में 5,387 एक्टिव पाजिटिव है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 2,439 व होम क्वारंटाइन 2,948 मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 66,475 हो गई है. 24 घंटे में 1085 लोग कोरोनामुक्त हो गये हैं. जिससे जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 59,503 है. जिले में कुल 1,585 कोरोनाबाधितों की मौत दर्ज है. 

जिले का मृत्यु दर 2.38 प्रतिशत

वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी रेट 12.84 है. जबकि मृत्यु दर 2.38 है. सरकारी मेडिकल कालेज में हुए मृतकों में यवतमाल शहर के यवतमाल 72 वर्षीय पुरुष, मारेगांव तहसील की 56 वर्षीय महिला व 77 वर्षीय पुरुष, नेर के 45 वर्षीय पुरुष, घाटंजी के 50 वर्षीय महिला, बाभुलगांव के 52 वर्षीय पुरुष और वणी के 65 वर्षीय पुरुष शामिल है. निजी अस्पताल यवतमाल के 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

शुक्रवार को पाजिटिव निकले 658 बाधितों में 410 पुरुष व 248 महिला है. पांढरकवड़ा के 128 पाजिटिव मरीज, यवतमाल 95, मारेगांव 75, वणी 67, दारव्हा 56, झरीजामणी 41, रालेगांव 28, आर्णी 25, बाभुलगांव 25, महागांव 22, पुसद 20, दिग्रस 17, उमरखेड 15, नेर 14, घाटंजी 13, कलंब 9 व अन्य शहर के 8 मरीज हैं. शुरूआत से लेकर अब तक 517649 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे है. इनमें से 514793 प्राप्त तो 2856 अप्राप्त हैं. 44,8318 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

अस्पतालों में 949 बेड खाली

जिले के सरकारी मेडिकल कालेज, 9 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 30 निजी कोविड अस्पतालों में कुल 949 बेड उपलब्ध हैं. गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में कुल 577 बेडों में से 402 बेड रोगियों के लिए उपयोग में हैं. 175 बेड शेष हैं, 9 डीसीएचसी में कुल 506 बेडों में से 173 रोगियों के लिए उपयोग में हैं, 333 बेड शेष है. 30 निजी कोविड अस्पताल में कुल 1099 बेड में से 658 उपयोग में तो 441 बेड शेष हैं.