जब्त रेत की चोरी,राजस्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज

    Loading

    महागाव. राजस्व विभाग ने कुछ महीने पहले तहसिल के भोसा में  25 ब्रास रेत स्टॉक जब्त किया था.इस स्टॉक से सोमवार रात करीब 16 हजार रुपये मूल्य की चार  ब्रास की रेत चोरी हो गई.

    पटवारी मेश्राम के निर्देश के बाद अज्ञात रेत चोरों के खिलाफ राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है. पता चला कि सेंट्रल हाईवे 361 पर भोसा गांव से 2 किमी की दूरी पर सरकारी जमीन पर  25 ब्रास रेत स्टॉक जब्त किया था. लेकिन सोमवार की आधी रात को अज्ञात चोर ने एक ही जत्थे से 4 ब्रास रेत चुरा ली.

    अब चोर की नजर राजस्व विभाग द्वारा जब्त किए गए स्टॉक पर है. पटवारी तुषार आत्राम ने  जब्त स्टॉक से रेत की चोरी रोकने के लिए पोकलेन मशीन से नाली खोदी है.जब्त स्टॉक के पास बड़ी मात्रा में रेत स्टॉक जमा किया गया है. उप तहसीलदार डा.संतोष आदमुलवाड़ ने बताया कि इन चारों ब्रास रेत की कीमत 16,000 रुपये है.