corona-virus

Loading

यवतमाल. गत 24 घंटों में जिले में तीन कोरोनाबाधित मरीजों की मौत हुई है. 40 नये पाजिटिव मरीज मिले है. तो वसंतराव नाईक सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केअर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 52 लोग कोरोनामुक्त होने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

मृतकों में यवतमाल शहर के  67 व 76 वर्षीय महिला एवं पुसद शहर के 52 वर्षीय पुरुष का समावेश हैं. जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कुल 959 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 40 नये पाजिटिव तो 919 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है. जिले में वर्तमान में 265 एक्टिव पाजिटिव है. तथा अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 10961 हो गई है.

24 घंटों में 52 को डिस्चार्ज मिलने जिले में शुरुआत से लेकर अबतक कुल स्वस्थ्य होनेवालों की संख्या 10276 हो गई है. तो जिले में अबतक कुल 362 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. शुरूआत से लेकर अबतक 99829 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे इनमें से 98930 प्राप्त तो 899 अप्राप्त है. तथा 87969 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी जिप स्वास्थ्य विभाग ने दी है.