अंधारवाडी में बाघ ने तीन बकरीयों को मारा

Loading

यवतमाल.  1 अगस्त को भास्कर तोडसाम के खेत में एक बाघ दिनभर था. इस बाघ ने पुरी खेत में घुम रहा था. जिससे किसान डरे हुए थे. दोपहर 3 बजे के दौरान किसान ने बाघ का मोबाईल में शुटींग भी किया है. शाम के दौरान इस बाघ ने तीन बकरीयों को खत्म किया.  यह बात ग्रामवासीयों के ध्यान में आयी.  महादेव मेश्राम की 2 बकरीयां, इंद्रदेव कुमरे की एक बकरी बाघ ने मार डाली. शाम के समय भी यह बाघ खेत में ही था. कई लोगों को यह बाघ दिखाई दिया. अमर तोडसाम ने इस बाघ के फोटो निकाले. 

अब खरीप का मौसम शुरू है. खेती क्षेत्र में काम शुरू है. खेत में काम करनेवाले मवेशी तथा किसानों को इस बाघ से खतरा  निर्माण हुआ है. इस बाघ का तुरंत बंदोबस्त करने की मांग ग्रामवासीयों ने की है.  इससे पहले भी इसी क्षेत्र में बाघ देखा गया था. इस समय बाघ बापुराव पेन्दोर के घर में घुसने की जानकारी है. निलेश मोहन तोडसाम के खेत में  दिनभर बाघ था.  सुन्ना, अंधरवाडी, कोबई, कवठा (वारा), कोपामांडवी, सुंकडी, धरमगोटा, आदी गावों में इस बाघ की दहशत  दिनोदिन बढ रही है.  टीपेश्वर अभयारण्य बाघ अब खेती में आने से किसान एवं पशुपालक चिंतीत है.