अवैध रेत ले जा रहा ट्रक पलटा, एक की मौत

Loading

बोरीअरब. बीती देर रात पांढुर्णा के समीप रात डेढ बजे के दौरान वडगाव मार्ग से तेज गति से आ रहा रेत का ट्रक पलटी हो गया. जिसमें एक मजदुर की जगह पर मौत हुई तो अन्य पाच मजदुर घायल हुए है. यह ट्रक रेत लेकर  बोरी मार्ग से दारव्हा की ओर जा रहा था.  पांढूर्णा- मोरगव्हाण के पास पारवेकर टर्निंग पॉईंट के पास यह दुर्घटना घटी. इस ट्रक का नंबर एमएच 04 सीयु 3083 है. इस ट्रक के नीचे दबकर एक मजदुर की मौत हुई. घायलों में मनोहर बंसीराम राठोड, संतोष देवीदास राठोड, विनोद मंगलसिंग राठोड, नारायण माणिक चव्हाण, विलास सुभाष भगत का समावेश है. इन सभी को  इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. 

यह सभी मजदुर भोपापूर के निवासी है. जिस टर्निंग पॉईंट पर यह दुर्घटना हुई इसी जगह पर कुछ वर्ष पहले स्व. विधायक निलेश पारवेकर की दुर्घटना में मौत हुई थी.  रात के दौरान इसी मार्ग से रेत की अवैध यातायात होती है. इस ओर प्रशासन अनदेखी कर रहा है.  इस मामले की शिकायत रामराव गणीराम चव्हाण निवासी भोपापूर ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है. इस दुर्घटना की जांच लाडखेड पुलिस थाने के थानेदार विनायक कारेगावकर कर रहे है.