schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

यवतमाल. जिले में विगत चौबीस घंटों में दो कोरोनाबाधित मरीजों की मौत तो 66 मरीज नये पाजिटिव मिले है. मृतकों में यवतमाल शहर के 52 वर्षीय व 60 वर्षीय पुरुष का समावेश है. नये पाजिटिव 66 मरीजों में 48 पुरुष व 18 महिला है.

 इनमें यवतमाल शहर के 13 पुरुष व पाच महिला, यवतमाल तहसील के दो पुरुष, पांढरकवडा शहर के  दो पुरुष व एक महिला, आर्णी शहर के तीन पुरुष व एक महिला, दारव्हा शहर के सात पुरुष व चार महिला, दिग्रस शहर के  दो पुरुष व एक महिला, घाटंजी शहर के  12 पुरुष व चार महिला, मारेगाव शहर के  पाच पुरुष, नेर शहर के  दो पुरुष व एक महिला आणि उमरखेड शहर के  एका महिलेचा समावेश आहे. जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय की ओर से जानकारी प्राप्त न होने से जिले में वर्तमान में 276 एक्टिव पाजिटिव मरीज भर्ती है, ऐसी जानकारी वैद्यकिय महाविद्यालय ने दी.

 शुरूवात से लेकर अबतक जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 8536 हो गई है. जिले में 264 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 272 मरीज भर्ती है. सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय शुरूवात से लेकर अबतक  75242 सैंपल भेजे होकर इनमें से 74334 प्राप्त तो 908 अप्राप्त है. तथा 65798 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव मिलने की जानकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के प्रशासन ने दी है.