New Zealand's economy falls by record 12 percent

Loading

यवतमाल. जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. मौंत का आंकडा भी बढ रहा है. आज 25 जुलाई को जिले में दो कोरोनाबाधित मरीजों की मृत्यु होने से मृत्य की कुल संख्या 25 हो गई है. तो आज 10 नये कोरोनाबाधित मरीजों की वृद्धि हुई है. मृतक दो लोगों में एक यवतमाल शहर के भोसा मार्ग निवाीस 48 वर्षिय पुरुष व उमरखेड शहर के वार्ड क्र. 1 निवासी 65 वर्षिय पुरुष है. तथा नये 10 पाजिटिव मरीजों में छह पुरुष व चार महिलाओं का समावेश है. इनमें घाटंजी शहर के तीन पुरुष व दो महिला, मारेगाव शहर का एक पुरुष, पुसद शहर के दो पुरुष व एक महिला, दिग्रस शहर की एक महिला का समावेश है.

जिले में शुक्रवार तक 234 एक्टिव पाजिटिव थे. इनमें से दो की मौत होने से यह संख्या 232 पर पहुंच गई. हालांकि आज 25 जुलाई को 10 नये कोरोना पाजिटिव मिलने से एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 242 पर पहुंच गई है. इनमें वायरल अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला में परीक्षण से 165 तो रैपीड एंटीजन टेस्ट द्वारा 77 का परीक्षण किया. जिले में शुरूवात से लेकर अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 718 पर पहुंच गई है. इनमें से  451 स्वस्थ्य होने से उन्हें अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है. तो जिले में 25 मृत्यु की संख्या दर्ज है. वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 81 भर्ती है. सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय ने शनिवार को 91 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे थे. शुरूवात से लेकर अबतक महाविद्यालय ने 12241 सैंपल भेजे होकर इनमें से 11208 प्राप्त तो 1033 अप्राप्त है. जिले में 10490 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के प्रशासन ने दी है.