crime
File Photo

  • 1 महिला व 5 पुरुष आरोपी गिरफ्तार
  • स्थानीय अपराध शाखा ने की कार्रवाई

Loading

यवतमाल. 21 सितंबर 2020 को पुसद ग्रामीण पुलिस थाने अंतर्गत पुस बांध में लगभग 25 वर्ष की आयु के अज्ञात युवक का शव मिला था. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव बांध के पानी से बाहर निकलकर निरीक्षण करने पर पश्चात उक्त युवक के साथ किसी ने हाथापाई और उसका गला चाकू से काटकर बांध के पानी में फेंक दिया गया था. जिला पुलिस अधिक्षक ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुसद व स्थानीय अपराध शाखा को निर्देश जारी किए. 

प्रेम संबंध में मृतक पति गोविंदा बली बीच रुकावट साबित होने से आरोपी पहली पत्नी पुजा बली के कहने पर उसके प्रेमी चेतन कैलास डोंगरिया (22) निवासी नवल बाबा वार्ड पुसद व उसके साथीदार, राजेश सुधाकर पवार (25), सचिन माधवराव हराल (32), शेख शाकीर शेख साउथ (24), महेश राम बहादुर रावल सभी निवासी शिवाजी वार्ड पुसद ने मिलकर मृतक गोविंदा प्रल्हाद बली के गले पर चाकू से हमला कर पुस बांध में फेंक दिया. यह बात पुलिस जांच में आरोपियों ने की बात कबूल की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुजा गोविंदा बली, चेतन कैलास डोंगरिया, निवासी नवल बाबा वार्ड पुसद, राजेश सुधाकर पवार (25), सचिन माधवराव हराल (32), शेख शाकीर शेख साउथ (24), महेश राम बहादुर रावल सभी निवासी शिवाजी वार्ड पुसद को कब्जे में लेकर पुसद ग्रामीण पुलिस थाने के हवाले दिया गया.

इस मामले में 22 सितंबर को मृतक के पिता प्रल्हाद गुणाजी बली निवासी घाटोडी तहसील पुसद की शिकायत पर पुसद ग्रामीण पुलिस थाने में धारा  302,201,34 के तहत मामले की जांच  अनुराग जैन सहा.पुलिस अधिक्षक तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुसद ने की.इस कार्रवाई को पुलिस अधिक्षक डॉ. दिलीप पाटील भुजबल, अपर पुलिस अधीक्षक नूरूल हसन,  सहा पोलीस अधीक्षक तथा उपविभागीय पोलीस अधीकारी, पुसद अनुराग जैन, स्थानीय अपराध शाखा के  पुलिस निरीक्षक प्रदिप शिरस्कर के मार्गदर्शन में पुसद ग्रामीण पुलिस थाने के थानेदार संजय चौबे, सपोनि निलेश गोपाल चावडीकर पु.स्टे. पुसद ग्रामीण, पुउपनि निलेश शेलके, गोपाल वास्टर, मुन्ना आडे, पंकज पातुरकर, मो. ताज, नागेश वास्टर सभी स्थानीय अपराध शाखा ने अंजाम दिया.