mirza

Loading

पुसद. यवतमाल जिले की सभी नगर पालिका, नगरपंचायत के अध्यक्ष समेत पार्षदों का मेडिक्लेम बिमा निकालने की मांग विधायक डा.वजाहत मिर्झा ने की है. इस संदर्भ में पत्र उन्होने राज्य के  नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को भेजा है. यवतमाल जिले में भी कोरोना का संक्रमण काफी बढ गया है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपाययोजनाओं का अंमल करने के लिए नगरपालिका ओर नगरपंचायत के सभी अधिकारी, कर्मचारी और पार्षद स्वयं के जान की बाजी लगा रहे है. इस दौरान कई अधिकारी और कर्मियों को कोरोना की बाधा हुई है. कुछ ने इस पर मात की तो कईयों ने अपनी जान गवाई है.

सभी कर्मियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा मेडिक्लेम पॉलिसी  की है. ऐसी स्थिति में पार्षदों का भी  मेडिक्लेम पॉलिसी करना जरूरी है. इसलिए यवतमाल जिले के सभी नगरपालिका और नगरपंचायत के अध्यक्ष समेत सभी पार्षदों का  मेडिक्लेम पॉलिसी करने की मांग नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे की ओर एक पत्र द्वारा 16 सितंबर को की है. यवतमाल जिले की सभी नगरसेवक, अध्यक्ष को ग्राउंड झिरो पर जाकर काम करना पड रहा है. इन्हे बिमा मिले इसलिए प्रयास करने की जानकारी विधायक डा.मिर्झा द्वारा दी गई.