मजदूरों को मिलेंगे रोगायों के काम, पालकमंत्री ने दिए आदेश

Loading

यवतमाल. पालकमंत्री संजय राठोड़ ने दूसरे स्थानों से गांव लौटे मजदूरों को रोगायो के काम उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में रोगायो के कामों का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी एम. डी. सिंह, सीईओ जलज शर्मा, रोगायो उपजिलाधिकारी संगीता राठोड़, जिप के पंचायत डिप्टी सीओ मनोज चौधरी उपस्थित थे.

पालकमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों के सामने जीवनयापन की समस्या खड़ी हो गई है. इसलिए इन लोगों को 1 जून से यह काम उपलब्ध कराएं जाएं. ग्रामपंचायत स्तर पर रोगायो के काम शुरू कर उनके जॉब कार्ड बनाएं. इसके लिए तहसील और ग्रामस्तर पर तहसीलदार, बीडीओ द्वारा इन मजदूरों की सूची बनाएं, बरसात में होने वाले काम की भी रूपरेखा बनाएं, रोगायो के काम को तकनिकी और प्रशासकीय मंजूरी दे, ताकी कोई काम से वंचित न रहे. जिलाधिकारी ने कहा कि हर ग्रा.पं. में 5 से 10 काम शुरू होने चाहिए. उन्हे पं.स. और तहसील स्तर पर जॉबकार्ड देने के लिए विशेष कैम्प लगाए. फिलहाल जिले में 2571 काम शुरू है. यहा 18308 मजदूर काम कर रहे है.