Corona Death
File Photo : PTI

Loading

यवतमाल. जिले में विगत 24 घंटों में 16 कोरोनाबाधित मरीजों की मौत हुई तो 126 नये पाजिटिव मामले सामने आए है. तथा वैद्यकिय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केअर सेंटर तथा कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 190 ‘पाजिटिव टू निगेटिव’ होने से उन्हें डिस्चार्ज दिया गया. मृतक 16 लोगों में यवतमाल शहर के सात पुरुष (उम्र 43, 64, 52, 59, 39, 67, 64) व 57 वर्षीय महिला, यवतमाल तहसील के 51 वर्षीय पुरुष, वणी तहसील के 58 व 47 वर्षीय पुरुष, आर्णी शहर के 48 वर्षीय व तहसील के 24 वर्षीय पुरुष, रालेगाव शहर  के 70 वर्षीय पुरुष, नेर तहसील के 61 वर्षीय महिला आणि पुसद शहर के 61 वर्षीय पुरुष का समावेश है. तथा नये से  पाजिटिव निकले 126 मरीजों में 70 पुरुष व 56 महिला है.

इनमें आर्णी शहर के छह पुरुष व तीन महिला, बाभुलगाव तहसील की एक महिला, दिग्रस शहर के पाच पुरुष व नौ महिला, घाटंजी शहर  के एक पुरुष व एक महिला, जिले की एक महिला, महागाव शहर की तीन महिला, मानोरा का एक पुरुष व एक महिला, नेर शहर के दोन पुरुष, पांढरकवडा शहर के पाच पुरुष व चार महिला, पुसद शहर  के 15 पुरुष व नौ महिला, रालेगाव तहसील की एक महिला, उमरखेड शहर  के 11 पुरुष व चार महिला, वणी शहर के पाच पुरुष व दोन महिला, यवतमाल शहर के 18 पुरुष व 16 महिला, यवतमाल तहसील से एक पुरुष व झरीजामणी शहर की एक महिला का समावेश है.

वैद्यकिय महाविद्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में 586 एक्टिव पाजिटिव भर्ती होकर होम आइसोलेशन में 457 उपचार ले रहें है. शुरूवात से लेकर अबतक जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 7288 पर पहुंच गई है. इनमें से 6025 स्वस्थ हुए तो जिले में 220 कोरोनाबाधित की मौत दर्ज है. वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 256 मरीज भर्ती है. सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय ने शुरूवात से लेकर अबतक 67971 के सैंपल भेजे होकर इनमें से 66716 प्राप्त तो 1255 अप्राप्त है. तथा 59392 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के प्रशासन ने दी है.