कृषि मंत्री दादाजी भुसे का यवतमाल दौरा

Loading

यवतमाल. राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे यवतमाल जिले के दौरे पर आ रहें है. जिसके तहत रविवार 5 जुलाई 2020 की सुबह 9.45 बजे नंदगूर, जिला चंद्रपूर से सरकारी वाहन से हटवांजरी तहसील मारेगाव की ओर प्रस्थान, सुबह 10.45 से हटवांजरी में आगमन व महिलाओं की खेती कार्यशाला व कृषि संजीवनी सप्ताह उपलक्ष्य में किसानों बातचीत, सुबह 11.30 बजे हटवांजरी से खैरगाव की ओर प्रस्थान, दोपहर 12 बजे खैरगांव में आगमन व आदिवासी किसान महेंद्र नैताम की सोयाबीन की बुवाई, एकीकृत कृषि सर्वेक्षण और कृषि संजीवनी सप्ताह के अवसर पर किसानों के साथ बातचीत. दोपहर 1 बजे खैरगांव से घाटंजी की ओर प्रस्थान दोपहर 1.15 बजे घाटंजी में आगमन और आरक्षित. दोपहर 1.45 बजे घाटंजी से मानोली की ओर प्रस्थान, दोपहर 2 बजे मानोली में आगमन व पोकरा अंतर्गत बिजोत्पादन कार्यक्रम व लाख खेती प्रकल्प को भेट व कृषि संजीवनी सप्ताह उपलक्ष्य में किसानों से बातचीत. दोपहर 2.30 बजे मानोली से दग्रिस तहसील के वाईलिंगी में प्रस्थान, दोपहर 3 बजे वाई लिंगी में आगमन व औषधीय सुंगधित पौंधों, रेशम खेती, जैविक खेती सर्वेक्षण व कृषि संजीवनी सप्ताह उपलक्ष्य में किसानों से बातचीत. शाम 4 बजे वाईलिंगी से सिंगद की ओर प्रस्थान शाम 4.30 बजे सिंगद में आगमन व किसान वट्ठिल खटारे के खजूर रोपण रोपण क्षेत्र को भेट व कृषि संजीवनी सप्ताह उपलक्ष्य में किसानों से बातचीत करेंगे. शाम 5 बजे सिंगद से यवतमाल की ओर प्रस्थान शाम 7 बजे सरकारी वश्रिामगृह यवतमाल में आगमन, आरक्षित व मुक्काम करेंगे. सोमवार 6 जुलाई की दोपहर 3.30 बजे वर्धा जिले के वायफड से कानापुरी तहसील सेलू की ओर प्रस्थान करेंगे.