आर्टिकल

Published: Sep 09, 2021 04:58 PM IST

Fact Checkतीसरी लहर के खतरे से PM मोदी ने एक बार फिर किया लॉकडाउन का ऐलान- जानें वायरल हो रहे खबर की सच्चाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Picture Credit: Twitter

कोरोना वायरस का खतरा अभी मंडरा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। ऐसे में लोगों को वायरस के फैलने से लॉकडाउन लगने का डर लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न तरह की ख़बरें और अफवाहें सामने आती रहती है। अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर के आने से लॉकडाउन लगने वाला है, ऐसा दावा किया जा रहा है।

एक यूट्यूब चैनल DNS पर कई वीडियो के थंबनेल में COVID-19 की तीसरी लहर, लॉकडाउन और स्कूल-कॉलेज बंद करने से संबंधित फर्जी दावे किए जा रहे हैं। इस वीडियो को पीआईबी फैक्ट चेक ने जांच की और दावा किया कि वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है।

वीडियो में हिंदी में लिखा है कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन का दिया आदेश, तीसरी लहर पर पीएम मोदी का भयंकर ऐलान, फिर से लॉकडाउन लिखा है। लेकिन यह दावा फर्जी है। यह लोगों को भ्रामक कर रहा है। इस तरह के वायरल हो रखें ख़बरों पर भरोसा न करें।