आर्टिकल

Published: Jan 06, 2022 11:44 AM IST

Aurangabad Corona महाराष्ट्र ओमीक्रोन: औरंगाबाद में 31 जनवरी तक विद्यालयों में पहली से आठवीं तक कक्षाएं बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

औरंगाबाद.  महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) नगर निगम ने कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए विद्यालयों में पहली से आठवीं तक की कक्षाओं (Offline Classes) को बंद करने का निर्णय लिया है। निकाय ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को बताया कि नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं चलाने की अनुमति होगी।

जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में रिजॉर्ट और फार्म हाउस भी बंद करने का निर्णय लिया है। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ऐसे मामलों में जहां संक्रमित व्यक्ति घर में पृथक-वास में रहना चाहेंगे, वहां परिवार के सदस्यों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका होना अनिवार्य होगा।

बुधवार को जिले में कोविड-19 के 120 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 1,50,159 और 3,658 हो गई। यहां 272 मरीजों का उपचार चल रहा है।