बाइक्स

Published: Jan 04, 2021 07:57 PM IST

बाइक्सहोंडा मोटरसाइकिल की बिक्री दिसंबर में तीन प्रतिशत बढ़कर 2,63,027 इकाई पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) (एचएमएसआई) (HMSI) की बिक्री (Sales) दिसंबर, 2020 में तीन प्रतिशत बढ़कर 2,63,027 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने दिसंबर, 2019 में 2,55,283 वाहन बेचे थे। 

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि दिसंबर में घरेलू बाजार (Domestic Market) में उसकी बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 2,42,046 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल समान महीने में 2,30,197 इकाई रही थी। 

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 11,49,101 रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,91,299 इकाई रही थी। 

बिक्री प्रदर्शन पर एचएमएसआई के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया (Yadvinder Singh Guleria) ने कहा, ‘‘दिसंबर, 2020 में सकारात्मक थोक एवं खुदरा बिक्री आंकड़ों के बाद हम नयी उम्मीद के साथ 2021 में प्रवेश कर रहे हैं। लंबे समय बाद तीसरी तिमाही में हमने तिमाही आधार पर सकारात्मक बिक्री दर्ज की है।” (एजेंसी)