tata-motors

Loading

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की घरेलू बाजार में कुल वाहन बिक्री (Vehicle Sales) दिसंबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 53,430 वाहनों की रही। टाटा मोटर्स ने एक नियामकीय सूचना (Regulatory Information) में बीएसई (BSE) को बताया कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने घरेलू बाजार (Domestic Market) में 44,254 वाहन बेचे थे। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि घरेलू यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री पिछले महीने 23,545 इकाइयों की रही जो संख्या दिसंबर 2019 में 12,785 इकाई थी। यह पिछले साल के मुकाबले 84 प्रतिशत अधिक बिक्री को दर्शाता है।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष, शैलेश चंद्र (Shailesh Chandra) ने कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में पीवी इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रहा है जिसका कारण मांग का बढ़ना, त्यौहारों के मौसम का होना और व्यक्तिगत यात्रा की ओर लोगों का ध्यान बढ़ना है। ” उन्होंने कहा कि कंपनी को उसकी यात्री वाहन कारोबार अपनी ‘न्यू फॉरएवर’ रेंज के लिए मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है।

उन्होंने कहा कि नेक्सॉन ईवी की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, कंपनी ने ईवी खंड में बिक्री का आकर्षक स्तर हासिल किया है। इस खंड में कंपनी ने वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में अब तक की सर्वाधिक 1,253 इकाइयों की बिक्री की तथा दिसंबर 2020 में 418 इकाइयों की प्रभावशाली बिक्री की है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने कहा कि दिसंबर 2020 में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री लगभग चार प्रतिशत घटकर 32,869 इकाई ही रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 34,082 इकाई थी।

घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री 29,885 इकाइयों की हुई जो दिसंबर 2019 में 31,469 रही थी, यह पांच प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन व्यापार इकाई के अध्यक्ष, गिरीश वाघ ने कहा कि तीसरी तिमाही में सड़क निर्माण, खनन और ई-कॉमर्स सहित बुनियादी ढांचे में सीवी की अधिक मांग थी। (एजेंसी)