Navabharat: Latest Hindi News Notification, Latest Hindi Samachar Notification, Latest News in Hindi Notification, ताज़ा हिन्दी समाचार नोटिफिकेशन्स, ताज़ा खबरें नोटिफिकेशन्स, Latest Photos, Videos & Audios- Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
Notifications
Latest notification: Mar 19, 2024 13:35 PM
19 Mar, 13:34 (IST)
शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन ने JMM से दिया इस्तीफा, होंगी आज ही BJP में शामिल

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को झटका देते हुए जामा से उसकी विधायक सीता सोरेन (Sita Soren) ने उन्हें और उनके परिवार को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीँ जानकरी के मुताबिक, सीता सोरेन आज यानी मंगलवार को ही बीजेपी (BJP) ज्वाइन करेंगी। Sita Soren, JMM

19 Mar, 13:14 (IST)
लोकसभा चुनाव से आउट हुए सिद्धू, अब IPL में करेंगे कमेंट्री, वजह कहीं कांग्रेस से विवाद तो नहीं?

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: कांग्रेस नेता (Congress Leader) और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Former cricketer Navjot Singh Sidhu) के आगामी लोकसभा चुनाव से दूरी बनाने की अटकलों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनके कमेंट्री करने की खबरों ने इस पर मुहर लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू इंडियन प्रीमियर लीग (Indian

19 Mar, 13:13 (IST)
इन 1069 उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक, आयोग ने सभी राज्यों को भेजी पूरी सूची

नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बिगुल बज चुका है। ऐसे में इसके पहले लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कई प्रत्याशियों में इस बात की होड़ होती है कि वह अगले चुनाव में पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उनकी कुछ गलतियों से चुनाव आयोग

19 Mar, 12:59 (IST)
ठाकरे के बाद अब कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं शिंदे, प्रिया दत्त को लेकर अटकलें तेज

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Poltics) में कांग्रेस पार्टी (Congress) को एक और झटका मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार में मंत्री के साथ-साथ कई बार मुंबई से सांसद रहे फिल्म अभिनेता स्व. सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त (Priya Dutt) का कांग्रेस पार्टी से मोह भंग होने लगा

19 Mar, 12:47 (IST)
महाराष्ट्र: MVA में सीट शेयरिंग फाइनल, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

नागपुर: महाराष्ट्र के राजनीति (Maharashtra Politics) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महाविकास आघाडी (MVA) के घटक दलों के बीच लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तैयार हो गया है। सूत्रों के MVA में अनुसार सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है। शिवसेना उद्धव गुट 22,

19 Mar, 12:31 (IST)
तेलंगाना राज्यपाल सौंदरराजन का इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्वीकार, क्या ज्वाइन करेंगी BJP

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने तेलंगाना (Telangana) की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन (Governor Tamilisai Soundararajan) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने ‘‘नियमित नियुक्ति होने तक झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त तेलंगाना के राज्यपाल और

19 Mar, 12:07 (IST)
चुनाव के पहले पशुपति पारस का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, बोले- NDA में मेरे साथ हुई नाइंसाफी, की PM मोदी की तारीफ

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के पहले, रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (RLJP) पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) ने आज मोदी सरकार और केंद्रीय मंत्री के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। इस बात आज उन्होंने कहा कि, NDA में उनकेसाथ नाइंसाफी हुई। ऐसे में वे अब यह तय करेंगे कि उन्हें अब

19 Mar, 12:06 (IST)
सीरीज जीतने पर बांग्लादेशी बल्लेबाज ने की ‘ऐसी’ हरकत, हेलमेट पकड़ श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चिढ़ाता दिखा खिलाड़ी

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच चल रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में  बांग्लादेश ने 2-1 से बाजी मार ली है। चटगांव स्टेडियम (Chittagong Stadium) में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से चटखा दिया। वहीं जीत का जश्न मानते

19 Mar, 12:05 (IST)
राज ठाकरे की अमित शाह से मुलाकात, क्या मनसे अध्यक्ष महागठबंधन में होंगे शामिल

दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र के राजनीति (Maharashtra Politics) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेंगे। खबर है कि ये मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।  जैसा की हमने आपको

19 Mar, 12:01 (IST)
बरसाना में हुरियारों पर बरसीं प्रेम रस से भीगीं लाठियां, लट्ठमार होली देखने देश-विदेश से उमड़े श्रद्धालु

बरसाना/ मथुरा: राधा रानी की नगरी बरसाने में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली रसिया गायन के साथ के शुरू हुई। 16 श्रृंगार से होली के लिए सुसज्जित बरसाने की हुरियारिनों ने सोमवार शाम नंदगांव के हुरियारों पर प्रेम रस से भीगीं तड़ातड़ लाठियां बरसाईं तो माहौल देखने लायक था। रंगों से सराबोर आसमान और ढालों की

19 Mar, 11:37 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण को ‘फटकारा’, इस मामले में किया अदालत में ‘तलब’

नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार एलोपैथिक दवा प्रभाव मामले में अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev)  और बालकृष्ण (Balkrishna) को तलब किया है। इस मामले पर आज यानी 19 मार्च मंगलवार को  सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्त रुख अपनाते हुए बाबा रामदेव और बालकृष्ण  से

19 Mar, 11:20 (IST)
अजान के वक्त भजन सुनने के विवाद पर छिड़ा सियासी बवाल, BJP सांसद ने कांग्रेस को घेरा, बोले- तेज आवाज में सुनें ‘हनुमान चालीसा’

बेंगलुरु: बेंगलुरु (Bengaluru) में अजान (Azaan) के दौरान एक दुकानदार द्वारा तेज आवाज में संगीत बजाये जाने पर उसकी पिटाई करने के आरोप में सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने कथित घटनास्थल पर तेज आवाज में

19 Mar, 11:10 (IST)
आज अमित शाह के साथ महागठबंधन की दिल्ली में मीटिंग, क्या होगा सीटों का बंटवारा?

दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में महागठबंध यानी शिंदे-फडणवीस-अजित पवार के सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर एक बहुत अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल आज दिल्ली (Delhi) में महागठबंधन की अहम बैठक (Grand alliance meeting with Amit Shah) आयोजित की गई है। इस बैठक में अमित शाह (Amit Shah) खुद मौजूद रहेंगे और बताया

19 Mar, 11:08 (IST)
योगी सरकार का फैसला, अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल यानी यूपी एसएसएफ को योगी सरकार अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से 23 करोड़ से ज्यादा की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस राशि से यूपी एसएसएफ के लिए सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, सब मशीन गन,

19 Mar, 10:44 (IST)
400 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स, 100 अंक से ज्यादा फिसला ‘निफ्टी’, डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 82.95 हुआ

मुंबई:  कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में तेजी और विदेशी कोषों की बिकवाली के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 82.95 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.94 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 82.93 से 82.95 के

19 Mar, 10:43 (IST)
शरद पवार के फोटो-नाम का इस्तेमाल करना अजित को पड़ा भारी, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मुंबई: आज का यह दिन शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योकि आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अजित गुट के खिलाफ याचिका पर सुनवाई होगी। ज्ञात हो कि कोर्ट शरद पवार गुट की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रहा है। जिसमें कहा गया है

19 Mar, 10:23 (IST)
‘जब KKR को छोडूंगा तो टीम…’ वापसी के बाद गौतम गंभीर ने दिया ऐसा बयान, हैरान रह गए फैंस

कोलकाता: कभी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) ने दो खिताब जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई थी और अब मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में टीम से जुड़े इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज (Former Indian Opening Batsman) का लक्ष्य टीम को वर्तमान स्थिति से बेहतर स्थिति में पहुंचाना

19 Mar, 10:13 (IST)
दिल्ली फिर साबित हुई दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, ‘महानगरों’ को पछाड़ बेगूसराय बना सबसे प्रदूषित शहर ! IQAir की रिपोर्ट

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) का बेगूसराय (Begusarai)  दुनिया का सबसे प्रदूषित महानगर क्षेत्र बन गया है जबकि दिल्ली (Delhi) को सबसे खराब वायु गुणवत्ता (Air Toxicity) वाले राजधानी शहर के रूप में दर्ज किया गया है। एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। स्विट्जरलैंड के संगठन ‘आईक्यूएयर’ की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023 के

19 Mar, 10:10 (IST)
अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा के नतीजे अब 2 जून को, EC की अजीब कार्यप्रणाली, क्या पहले ही मालूम नहीं था

चुनाव आयोग (Election Commission) से उम्मीद की जाती है कि वह चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के पूर्व सभी पहलुओं और स्थितियों को भलीभांति जान-समझ ले। भारत जैसे बड़े देश मेंकिस राज्य की विधानसभा का कार्यकाल कब समाप्त हो रहा है तथा कब किस समुदाय का पर्व या त्योहार है, इन तथ्योंको ध्यान में रखना आवश्यक

19 Mar, 10:03 (IST)
गुजरात पुलिस में निकली है बंपर भर्तियां, SI-सिपाही समेत 12,472 पद खाली, जानें डिटेल

नवभारत डिजिटल डेस्क: सरकारी नौकरी (Government Job) तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुजरात पुलिस (Gujarat Police) में शानदार मौका निकल आया है। यहां गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (Gujarat Police Recruitment Board) ने कांस्टेबल (Constable) , सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector, SI) और जेल सिपाही (Jail constable) के 12,472 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

19 Mar, 09:56 (IST)
अब क्या कहूं, किससे कहूं लापता हुई ब्रिटिश राजवंश की बहू

पड़ोसी ने हमसे कहा, “निशानेबाज, बहू घर की इज्जत और कुल का मान होती है। आपने एकता कपूर का 7 वर्षों तक चला लोकप्रिय टीवी सीरियल देखा होगा जिसका नाम था- ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’। उसमें स्मृति ईरानी ने आदर्श बहू तुलसी की भूमिका निभाई थी। इसका पुण्य यह मिला कि बाद में

19 Mar, 09:44 (IST)
निपट गई राहुल की यात्रा, बिछुड़ते चले गए उनके सहयात्री

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) की मणिपुर से शुरू हुई न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का मुंबई में समापन हो गया। मुंबई की रैली में राहुल के साथ मौजूद नेताओं के चेहरों से मालूम पड़ गया कि अब कौन-कौन विपक्ष के नेता इंडिया गठबंधन में बाकी रह गए हैं। रैली में तमिलनाडु

19 Mar, 09:34 (IST)
चुनाव के पहले एक्शन में गढ़चिरौली की पुलिस, 36 लाख के इनामी 4 बड़े नक्सलियों का एनकाउंटर

गढ़चिरौली : गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां के रेपनपल्ली जंगल में सोमवार रात पुलिस (Police) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई। ऐसे में अब इस मुठभेड़ के बारे में खबर सामने आ रही है कि पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के

19 Mar, 09:31 (IST)
रणवीर सिंह पर ‘शक्तिमान’ को आया गुस्सा, फिर किया इंस्टाग्राम पोस्ट और यूट्यूब वीडियो ‘डिलीट’

नई दिल्ली: दूरदर्शन पर 1990 के दशक में मशहूर हुए ‘शक्तिमान’ (Shaktiman) धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने संभावित फिल्म शक्तिमान में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के मुख्य किरदार निभाने संबंधी खबरों को लेकर नाराजगी प्रकट करने के एक दिन बाद सोमवार को सोशल मीडिया से सभी संबंधित पोस्ट

19 Mar, 09:18 (IST)
मुंबई इंडियंस ने किया चोटिल बेहरेनडोर्फ का रिप्लेसमेंट, इस तूफानी गेंदबाज को मिली MI में जगह

मुंबई: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के चोटिल तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) की जगह पर इंग्लैंड (England) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड (luke wood) को अपनी टीम में शामिल किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League, IPL) के बयान के अनुसार वुड 50

19 Mar, 09:05 (IST)
तालिबान के हमले के बाद अफगानिस्तान में पाकिस्तान का हवाई अटैक, ‘रेफरी’ बना अमेरिका

वाशिंगटन:  अमेरिका (America) ने पाकिस्तान (Pakistan)  से अपने आतंकवाद रोधी अभियान को लेकर सयंम बरतने का आग्रह किया है। इससे कुछ घंटे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि उसने अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से संबद्ध आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले किए हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता

19 Mar, 08:48 (IST)
सौरभ भारद्वाज का BJP पर तंज, बोले- लोगों को BJP बना रही बेवकूफ

नई दिल्ली: अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पूछा कि उसके सांसदों ने पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी के लिए क्या किया है। पार्टी ने उन्हें इस बारे में श्वेत पत्र जारी करने की चुनौती दी। दरअसल दिल्ली की सात लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवारों

19 Mar, 08:41 (IST)
मुश्किलों से घिरे एल्विश! रेव पार्टी के बाद अब मैक्सटर्न से मारपीट मामले में गुरुग्राम पुलिस करेगी कार्रवाई

गुरुग्राम: गुरुग्राम (Gurugram) के एक मॉल की दुकान में यू-ट्यूबर सागर ठाकुर (YouTuber Sagar Thakur) उर्फ मैक्सटर्न (Maxturn) के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में जिले की पुलिस (Gurugram Police) बिग बॉस विजेता एल्विश यादव (Bigg Boss Winner Elvish Yadav) का पेशी वारंट हासिल करेगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी

19 Mar, 08:17 (IST)
स्कूल में नहीं शौचालय! छात्राओं को हो रही ‘कठिनाइयों’ पर NHRC का एक्शन, तेलंगाना सरकार को भेजा नोटिस

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission, NHRC) ने नलगोंडा जिले के (Nalgonda District) एक हाई स्कूल में शौचालय (Toilet) की कमी के कारण छात्राओं (Female Students) को कठिनाइयों का आरोप लगाने वाली एक रिपोर्ट पर तेलंगाना सरकार (Telangana Government) को नोटिस जारी किया है। सोमवार को जारी एक बयान में, एनएचआरसी ने

19 Mar, 08:15 (IST)
MP में किसको मिलेगा टिकट और किसका कटेगा पत्ता! आज बाकी 18 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली/भोपाल: कांग्रेस (Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मंगलवार को बैठक के बाद मध्य प्रदेश की शेष 18 लोकसभा सीट (Loksabha Elections 2024)  के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीईसी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की तीसरी

19 Mar, 07:54 (IST)
‘मिशन साउथ’ में BJP! आज केरल के पलक्कड़ में PM मोदी का रोड शो

नई दिल्ली/केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी मंगलवार 19 मार्च  को केरल के पलक्कड़ में रोड शो (Palkkadd) करेंगे। वहीं इसके बाद वे तमिलनाडु पहुंचेंगे और सलेम में एक चुनावी रैली को वे संबोधित करेंगे। आज प्रधानमंत्री केरल के पलक्कड़ पहुँच रहे हैं। इसके बाद उनकी रैली तमिलनाडु के सेलम में होगी।

19 Mar, 07:20 (IST)
रामटेक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का हो रहा इंतजार, दोनों गठबंधन में चल रही माथापच्ची

नागपुर. नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद जिले की रामटेक सीट में दोनों ही गठबंधनों के उम्मीदवारों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर मविआ व महायुति में अभी इस सीट पर पार्टियों के दावे-प्रतिदावे चल रहे हैं. शिवसेना की इस सीट को जहां भाजपा शिंदे गुट

19 Mar, 07:02 (IST)
भंडारा-गोंदिया में पटोले का प्रचार शुरू, BJP के उम्मीदवार का नहीं हुआ चयन

भंडारा. भंडारा-गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के कार्यकर्ताओं ने प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी को भरोसा है कि मिशन 45 के तहत प्रचंड जीत के लिए उत्सुक क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अगर बीजेपी उपयुक्त उम्मीदवार देगी तो वही उम्मीदवार चुना जाएगा. लेकिन भंडारा गोंदिया संसदीय क्षेत्र में

19 Mar, 07:00 (IST)
नवनीत राणा के BJP में प्रवेश पर सस्पेंस‍, बावनकुले ने भी नहीं भरी हामी

अमरावती. सांसद नवनीत राणा ने भले ही यह कहकर बीजेपी में शामिल होने का संकेत दिया है कि लक्ष्मी के हाथ में कमल नहीं होगा तो किसके हाथ में होगा, इसमें संदेह करने की कोई वजह नहीं है’, लेकिन उनके समर्थकों में बेचैनी बढ़ गई है. जब मीडया ने पूछा कि क्या नवनीत राणा को

19 Mar, 06:02 (IST)
आज ही के दिन 19 मार्च को हुई थी भारत और बांग्लादेश के दोस्ती की शुरुआत

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के इतिहास में 19 मार्च (19 March History) की तारीख का एक खास महत्व है। दरअसल वह 19 मार्च 1972 का दिन था जब इन दोनो देशों के बीच मैत्री एवं शांति संधि पर हस्ताक्षर हुये, जिसके साथ दोनो देशों के बीच परस्पर सहयोग का एक नया

19 Mar, 05:16 (IST)
26 मार्च से आरंभ हो रहा है चैत्र, 23 अप्रैल के बीच अवश्य करें ये काम, बदल जाएगा आपका भाग्य

सीमा कुमारी नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: सनातन धर्म में चैत्र मास का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार, चैत्र मास (Chaitra Month 2024) 26 मार्च को शुरू होगा और 23 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगा। आपको बता दें चैत्र मास हिंदू कैलेंडर का पहला महीना है और इसे नववर्ष भी कहा जाता है। भगवान राम के

19 Mar, 05:02 (IST)
‘होलिका दहन’ में ‘इन’ पेड़ों की लकड़ियों को उपयोग है बड़ा अशुभ, ध्यान रहे कहीं अनिष्ट न हो जाए

सीमा कुमारी नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: हिंदू धर्म में होली की तरह ‘होलिका दहन’ (Holika Dahan 2024) का भी बहुत ज्यादा महत्व है। जो कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह पर्व बताता है कि यदि भगवान की आराधना सच्चे मन की जाए तो व्यक्ति को कोई मुश्किल परेशान नहीं कर सकती। इस

19 Mar, 02:35 (IST)
पेंच नदी में तैरने उतरा युवक डूबा, घोगरा महादेव परिसर में हुई घटना, 40 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

नागपुर. पेंच नदी में तैरने उतरा युवक गहरे पानी डूब गया. यह घटना श्री क्षेत्र घोगरा महादेव परिसर में रविवार की दोपहर हुई. मृतक सत्यम अशोक शाहू (20), बीड़ीपेठ निवासी बताया गया. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवानों ने और पारशिवनी पुलिस सत्यम की खोज में लगी हुई है, परंतु 40 घंटे बीत जाने के बाद भी

19 Mar, 02:34 (IST)
बच्ची से छेड़खानी में दोषी को 20 वर्ष का कारावास

नागपुर. परिसर में रहने वाली 6 वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश आर.पी. पांडे ने दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है. 3 नवंबर 2022 को एमआईडीसी पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर एमआईडीसी थाना क्षेत्र में रहने वाले

19 Mar, 02:27 (IST)
महिला ग्रामसेवक रिश्वत लेते पकड़ी गई, खानगांव में ACB का ट्रैप

केलोद (संवाददाता.). सावनेर पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत खानगांव की ग्रामसेवक रत्नमाला लोक सिंह हिरापुरे (42) को सोमवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर 12,000 रुपए बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. ग्रामसेवक हीरापुरे ने शिकायतकर्ता विनोद महंत (42), खानगांव निवासी से ग्रामपंचायत के कचरा कुंडी, आंगनवाड़ी में सीमेंट गट्टू बिठाने, गटरलाइन आरसीसी

19 Mar, 02:26 (IST)
एयर इंडिया का विमान बिगड़ा, रात के बजाये यात्री पहुंचे सुबह

नागपुर. मौसम में आई खराबी की वजह से मुंबई और अहमदाबाद से नागपुर आने वाली उड़ानों को रविवार देर रात इंदौर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया था. एक के बाद एक तीन उड़ानें इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी थीं. रविवार की रात में कुछ देर बाद मौसम साफ होने से दो उड़ानें तो नागपुर वापस

19 Mar, 02:23 (IST)
विकास का पिक्चर अभी बाकी है, पदाधिकारी सम्मेलन में गडकरी ने कहा

नागपुर. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर में मिहान जैसा एविएशन हब बन गया. राफेल का काम शुरू हो गया है. फाल्कन और टाल जैसी कंपनियां आईं. एमआरओ के चलते विमान सर्विस स्टेशन नागपुर में तैयार हुआ. देश के हजारों विमान मेन्टेनेन्स के लिए नागपुर आएंगे. मिहान में अब तक नागपुर के करीब

19 Mar, 02:21 (IST)
POK भी भारत में आएगा, तोगड़िया ने कहा- लाहौर में बैठकर गडकरी बनाएं रोड इसका है इंतजार

नागपुर. अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत में आएगा. देश में राम मंदिर बन गया, धारा 370 हट गई, सीएए लागू हो गया, उत्तराखंड में समान नागरिक कानून लागू हुआ है जिसे धीरे-धीरे पूरे देश में लागू करना चाहिए. वे प्रेस-परिषद में बोल रहे थे.

19 Mar, 01:20 (IST)
‘जिगोलो’ बनने के चक्कर में 4.82 लाख गंवाए, साइबर ठगों ने मजदूर पेंटर को बनाया शिकार

नागपुर. साइबर ठग नई-नई योजनाओं के तहत पैसे कमाने का लालच देकर लोगों को फंसा रहे हैं. इसका एक उदाहरण बेलतरोड़ी थाने में दर्ज हुए एक मामले में देखने को मिला. इस बार साइबर ठगों का शिकार बना मजदूर पेंटर. जिसने जिगोलो (पुरुषों द्वारा किए जाने वाला देह व्यापार) बनने के चक्कर में 4.82 लाख

19 Mar, 01:00 (IST)
रैश ड्राइविंग का शिकार हुआ दोपहिया सवार, जीप की टक्कर से हुई मौत

नागपुर. मनीषनगर फ्लाईओवर पर दोपहिया वाहन सवार रैश ड्राइविंग का शिकार हुआ. जीप चला रहे युवक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी. उपचार के दौरान दोपहिया सवार की मौत हो गई. मृतक चूना भट्टी निवासी भोजराज नत्थू मांडवकर (32) बताया गया. पुलिस ने उनके रिश्तेदार राहुल हिवराले की शिकायत

19 Mar, 02:14 (IST)
‘सट्टेबाजी एप अवैध नहीं’, सोंटू जैन को हाई कोर्ट से सशर्त जमानत

नागपुर. गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए जुआरियों को चूना लगाने वाले ठग सट्टेबाज गोंदिया निवासी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन द्वारा हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी. 6 माह पूर्व हाई कोर्ट ने राहत देने से इनकार किया था. अब फिर एक बार जमानत के लिए अर्जी दायर की गई

19 Mar, 02:12 (IST)
गोदाम से गायब हुई 506 बोरे सड़ी सुपारी, FDA ने की थी जब्त, पुलिस ने दर्ज की FIR

नागपुर. वाड़ी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अन्न सुरक्षा प्रशासन (एफडीए) द्वारा ट्रांसपोर्टर के कार्यालय में जब्त की गई सड़ी सुपारी के 506 बोरे गायब हो गए. वाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और एफडीए को जानकारी दी. पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी सोनबालाल

18 Mar, 23:50 (IST)
मनोरोगी पुत्र की निर्मम हत्या, मिर्च पाउडर फेंक कर की पिटाई, पिता अरेस्ट

वर्धा. पालनहार पिता ने ही 24 वर्षीय मनोरोगी पुत्र की निर्मम हत्या कर दी़ आंखों में मिर्च पाउडर छिड़ककर बेरहमी से पिटाई की. इस घटना में पुत्र ने दम तोड़ दिया. उक्त वारदात अल्लीपुर थाना क्षेत्र के कात्री में सामने आते ही खलबली मच गई. मृतक का नाम मोंटू गिरीधर फुलमाली (24) बताया गया. उल्लेखनीय

18 Mar, 23:58 (IST)
यवतमाल में बेमौसम बारिश से फसलें तबाह, 132 घरों का नुकसान, 12 पशुओं की मृत्यु

यवतमाल (जि.प्र.). यवतमाल शहर सहित जिले भर में 17 और 18 मार्च को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाना का काम किया. गर्मी के दिनों में अचानक बेमौसम बारिश ने दस्तक दिए जाने से किसानों के खेत की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश से 8319.89 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों

18 Mar, 23:46 (IST)
अन्नदाता के लिए एक दिन उपवास, 38 साल पहले हुई थी पहली किसान आत्महत्या

यवतमाल. देश में पहली किसान आत्महत्या की घटना 19 मार्च 1986 को हुई थीं. महागांव तहसील के चिलगव्हान निवासी साहेबराव करपे ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर ईहलीला समाप्त कर ली थीं. इस घटना को आज 38 वर्ष पूरे हो चुके है. बावजूद इसके किसानों की आत्महत्याएं नहीं थमी है. इसीलिए किसानों के प्रति

Photo - Ani

Sita Soren Resign

शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन ने JMM से दिया इस्तीफा, होंगी आज ही BJP में शामिल

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.