Maharashtra Lok Sabha Voting
मतदाता (फोटो: पीटीआई)

Loading

मुंबईः शुक्रवार को महाराष्ट्र में दूसरे चरण (Maharashtra Second Phase Elections 2024) का मतदान संपन्न हुआ है। इस दूसरे चरण का मतदान महाराष्ट्र की 8 सीटों पर हुआ है । बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी इन सीटों पर वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में महाराष्ट्र में 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग करने में वर्धा में हुई है, तो हिंगोली इस बार पीछे रहीं।

महाराष्ट्र में किस सीट पर कितना मतदान

वर्धा: 56.66
हिंगोली 52.03
अकोला 52.49
अमरावती 54.50
बुलढाणा 52.24
नांदेड़ में 52.47
परभणी 53.79
यवतमाल 54.04

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, परभणी लोकसभा क्षेत्र के एक गांव के निवासियों ने अतिक्रमण के मुद्दे के विरोध में चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया इस वजह से मतदान प्रभावित हुआ है । वहीं अमरावती, अकोला और वर्धा में ईवीएम में तकनीकी खराबी देखी गई।

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य की 8 लोकसभा सीटों पर औसतन 59.63 % मतदान हुआ था। गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में विदर्भ की 5 सीटों पर वोटिंग हुई।