देश
देश के 27 शहरों में 1000 कि.मी से ज्यादा के मेट्रो नेटवर्क पर हो रहा काम : PM मोदी
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि बीते छह वर्ष में मेट्रो नेटवर्क (Metro Network) के विस्तार से पता चलता है कि वर्तमान सरकार किस गति से विकास की योजनाओं को अमली जामा पहना रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के 27 शहरों में 1000 किलोमीटर से ज्यादा के मेट्रो नेटवर्क पर काम चल रहा है जबकि 2014 के पहले के 10 वर्षों में सिर्फ 225 किलोमीटर मेट्रो लाइन ही चालू हो सकी थी।
प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में भूमि पूजन कर अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक समय था जब देश में मेट्रो परियाजनाओं को लेकर न कोई आधुनिक सोच थी और ना ही कोई नीति। इसका परिणाम ये हुआ कि हर शहर में अलग ही प्रकार की मेट्रो थी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले की सरकारों की जो एप्रोच थी और हमारी सरकार कैसे काम कर रही है इसका बेहतरीन उदाहरण मेट्रो नेटवर्क है। इसके विस्तार से पता चलता है क्या फर्क आया है। वर्ष 2014 से पहले के 10-12 वर्षों में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी। वहीं बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है और इस समय देश के 27 शहरों में 1000 किमी से ज्यादा के नए मेट्रो नेटवर्क पर काम चल रहा है।''
[read_also content="PM मोदी ने सूरत-अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे फेज का किया शुभारंभ~https://www.enavabharat.com/india-news-hindi/pm-modi-inaugurates-second-phase-of-surat-ahmedabad-metro-project-253033/"]
देश
ट्रैक्टर रैली निकालना किसानों का संवैधानिक अधिकार है: किसान संगठन
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार (Central Goverment) के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे किसान संगठन (Farmers Organizations) के नेताओं ने सोमवार को कहा कि शांतिपूर्वक ट्रैक्टर रैली निकालना किसानों का संवैधानिक अधिकार है और 26 जनवरी को प्रस्तावित इस रैली में हजारों लोग भाग लेंगे। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश के बारे में फैसला करने का पहला पहला अधिकार दिल्ली पुलिस का है। भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) पंजाब के महासचिव परमजीत सिंह ने कहा कि किसान राजपथ और उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में रैली नहीं निकालने जा रहे।
[read_also content="बीजेपी ने शिवसेना को पछाड़ा, ग्राम पंचायत चुनाव में कांटे की टक्कर~https://www.enavabharat.com/maharashtra-news-hindi/bjp-defeats-shiv-sena-competes-in-gram-panchayat-elections-253181/"]
देश
कोविड-19 जागरूकता संबंधी कॉलर ट्यून से अमिताभ बच्चन की आवाज हटाई गई : अदालत को सूचित किया गया
वह ट्यून कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात और जागरूकता से संबंधित थी।
देश
प्राइवेसी को अगर हो खतरा तो डिलीट कर दें 'व्हाट्सएप': दिल्ली हाई कोर्ट
नयी दिल्ली. दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने सोमवार को कहा कि ‘व्हाट्सऐप' (Whtsapp) की नई निजता नीति स्वीकार करना ‘स्वैच्छिक'' है और यदि कोई इसकी शर्तों एवं नियमों से सहमत नहीं है, तो वह इसका इस्तेमाल नहीं करने का विकल्प चुन सकता है। पेशे से वकील एक याचिकाकर्ता ने व्हाइट्सऐप की नई निजता नीति को चुनौती दी थी, जो फरवरी में लागू होने वाली थी, लेकिन अब इसे मई तक के लिए टाल दिया गया है।
[read_also content="नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी CM ममता बनर्जी~https://www.enavabharat.com/india-news-hindi/cm-mamata-banerjee-to-contest-assembly-elections-from-nandigram-253197/"]
महाराष्ट्र
NCP ने की अर्णब गोस्वामी-दासगुप्त के बीच हुई कथित बातचीत पर JPC की मांग
मुम्बई. शरद पवार (Sharad Pawar) नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने सोमवार को सरकार से ‘रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी (Arnab Dasgupta) और टेलीविजन रेटिंग एजेंसी बीएआरसी के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता (Parth Dasgupta) के बीच हुई कथित बातचीत की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन करने की मांग की। राकांपा के प्रमुख प्रवक्ता महेश तपासे मीडिया में वायरल उस कथित बातचीत का जिक्र कर रहे थे, जिसके अनुसार गोस्वामी को बालाकोट हवाई हमले के बारे में कई गुप्त जानकारियों का पता था।
[read_also content="नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी CM ममता बनर्जी~https://www.enavabharat.com/india-news-hindi/cm-mamata-banerjee-to-contest-assembly-elections-from-nandigram-253197/"]
देश
भारत में 8 महीने बाद 24 घंटे में कोरोना से सबसे कम 145 लोगों की मौत
नयी दिल्ली. भारत (India) में इस महीने में दूसरी बार एक दिन में कोरोना (Corona) के 14 हजार से कम नए मामले सामने आए हालांकि नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,71,773 हो गई। वहीं एक दिन में 145 और मरीजों (Corona Death) की मौत हुई, जो पिछले करीब आठ महीने में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 13,788 नए मामले सामने आए।
इससे पहले 12 जनवरी को 12,548 नए मामले सामने आए थे। वहीं 145 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,52,419 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,02,11,342 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.59 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम ही है। कुल 2,08,012 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.97 प्रतिशत है।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 17 जनवरी तक कुल 18,70,93,036 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 5,48,168 नमूनों की जांच रविवार को की गई।
देश
नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी CM ममता बनर्जी
नंदीग्राम. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने नंदीग्राम (Nnadigram) सीट से विधानसभा चुनाव (Vidhasabha Elections) लड़ने की घोषणा की है, जहां से 2016 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी (Suvendu Adhikary) ने चुनाव जीता था। इसके साथ ही उन्होंने नंदीग्राम में एक रैली में कहा कि, "दल बदलने वालों की मुझे चिंता नहीं है, जब तृणमूल कांग्रेस का गठन किया गया था, तब उनमें से तो कोई भी हमारे साथ नहीं था। तब CPM तो कृषकों की जमीन लूटना चाहती थी लेकिन हम किसानों के साथ थे।"
आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने भाजपा के शुभेंदु अधिकारी को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है जिन्होंने 2016 में तृणमूल उम्मीदवार के तौर पर यह सीट जीती थी। मुख्यमंत्री ने यहां एक रैली में कहा कि दूसरे दलों में जाने वालों को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं क्योंकि जब तृणमूल कांग्रेस बनी थी, तब उनमें से कोई नहीं था। उनका इशारा अधिकारी समेत उन पार्टी नेताओं की ओर था जो भाजपा में शामिल हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने पिछले कुछ सालों के दौरान ‘अपने द्वारा लुटे गये' धन को बचाने के लिए पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) छोड़ी। बनर्जी ने कहा, ‘‘ मैंने हमेशा से नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की है। यह मेरे लिए भाग्यशाली स्थान है। इस बार, मुझे लगा कि यहां से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। मैं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी से इस सीट से मेरा नाम मंजूर करने का अनुरोध करूंगी।'' मंच पर मौजूद बख्शी ने तुरंत अनुरोध स्वीकार कर लिया। राज्य में 2000 के दशक में पूर्बा मेदिनीपुर के नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण को लेकर चले आंदोलन के चलते ही बनर्जी, 2011 में सत्ता में पहुंची थीं और 34 साल से जारी वाम शासन पर पूर्ण विराम लगा था। हालांकि पाला बदलकर भाजपा का हाथ मिला चुके अधिकारी आरोप लगा रहे हैं कि जिस क्षेत्र ने बनर्जी को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने में मदद पहुंचायी, उस क्षेत्र के लोगों की उन्होंने भुला दिया।
बनर्जी फिलहाल दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर से विधायक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यदि संभव हुआ तो मैं भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों जगहों से चुनाव लडूंगी। यदि मैं भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ पायी तो कोई और वहां से चुनाव लड़ेगा।'' उन्होंने कहा कि वह ‘कुछ लोगों ' को बंगाल को भाजपा के हाथों नहीं बेचने देंगी। ‘‘जो पार्टी से चले गये, उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्हें देश का राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति बनने दीजिए। लेकिन आप बंगाल को भाजपा के हाथों बेचने का दुस्साहस नहीं करें। जब तक मैं जिंदा हूं, मैं उन्हें अपने राज्य को भाजपा के हाथों नहीं बिकने दूंगी।'' राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
विदेश
सूडान में जातीय हिंसा में मरने वालों की संख्या 83 हुई, बच्चे, महिलाएं भी शामिल
काहिरा: सूडान (Sudan) के वेस्ट दारफूर प्रांत (West Darfur Province) में लोगों के बीच जातीय हिंसा (Communal Violence) में मरने वालों की संख्या कम से कम 83 हो गई। मरने वालों में महिलाएं (Women) और बच्चे (Children) भी शामिल हैं।
क्रिकेट
कल अनुशासित गेंदबाजी और संयम की जरूरत होगी : स्मिथ
जीत के लिये 328 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये थे।