कार

Published: Oct 07, 2020 06:08 PM IST

लॉन्च2021 Jaguar XF हुई यूएसए में पेश, हैं ये खासियतें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
2021 Jaguar XF

नई दिल्ली: प्रसिद्ध लग्ज़री कार निर्माता कंपनी Jaguar ने यूएसए (USA) में अपनी नई अपडेटेड 2021 Jaguar XF को पेश कर दिया गया है। इस बेहतरीन कार को 2015 में बाजार में उतारा गया था और अब इस कार को नए अवतार में लाया गया है। इस सेकंड जेनरेशन XF में हुए बदलावों के बाद इस सेडान का लुक और भी अधिक स्टाइलिश और एलिगेंट हो गया है।

Jaguar XF फीचर्स
इस लाजवाब सेडान में ज्यादा स्लिम क्वॉड LED हैडलाइट के साथ इंडिविजुअल DRL फ्रिंग दी गई है। इसके ग्रिल में बदलाव किया गया है और क्रॉम फिनिश के साथ डायमंड डीटेलिंग दी गई है, जो कि इसके डिजाइन को स्पोर्टी बनाते हैं। इंटीरियर की बात की जाए तो नई Jaguar XF का कैबिन पहले से ज्यादा शानदार है। इस सेडान में नई कर्व्ड 11.4 इंच की एचडी टचस्क्रीन दी गई है जो कि नए Pivi प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम का एक्सेस देती है। इसें एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और सराउंड कैमरा व्यू जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं और ओवर द एयर (OTA) अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आउटगोइंग मॉडल के रोटरी नॉब की जगह एक कन्वेंशनल गियर लीवर भी दिया गया है।

पावर और स्पेशिफिकेशन
Jaguar XF में 1,997cc डीजल टर्बो इंजन दिया गया है जो 5500 Rpm पर 246 Bhp की पावर और 1300-4500 Rpm पर 269 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं यह कार 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Jaguar XF की टॉप स्पीड 239 किमी प्रति घंटा है। यह महज 6.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

Jaguar XF डाइमेंशन 
डाइमेंशन की बात की जाए तो Jaguar XF की लंबाई 195 इंच, चौड़ाई 82.2 इंच, ऊंचाई 57.3 इंच, व्हीलबेस 116.5 इंच, टर्निंग सर्किल 38 फीट, वजन 1784 किलो, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 73 लीटर और सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है।