कार

Published: Apr 27, 2021 07:16 PM IST

Maruti Suzuki Net Profitमारुति सुजुकी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 6 प्रतिशत घटा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) (एमएसआई) (MSI) ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (Fourth Quarter) में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ (Integrated Net Profit) 6.14 प्रतिशत घटकर 1,241.1 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2020-21 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 45 रुपये लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 1,322.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि, कंपनी की बिक्री आय आलोच्य तिमाही में 33.58 प्रतिशत बढ़कर 22,959.8 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की चौथी तिमाही में 17,187.3 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के वाहनों की बिक्री चौथी तिमाही में 27.8 प्रतिशत बढ़कर 4,92,235 इकाई रही। मारुति सुजुकी के वाहनों की घरेलू बिक्री 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 26.7 प्रतिशत बढ़कर 4,56,707 इकाई रही। वहीं निर्यात 35,528 इकाई का रहा।

वाहन कंपनी के अनुसार एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 2020-21 की चौथी तिमाही में में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 9.7 प्रतिशत घटकर 1,166.1 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का बिक्री कारोबार आलोच्य तिमाही में 22,958.6 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही के मुकाबले 33.6 प्रतिशत अधिक है। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 22.69 प्रतिशत घटकर 4,389.1 करोड़ रुपये रहा।

एक साल पहले 2019-20 में यह 5,677.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का कुल बिक्री कारोबार 2020-21 में 66,571.8 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 में 71,704.8 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 25.1 प्रतिशत घटकर 4,229.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कम बिक्री, जिंसों के दाम में तेजी, विदेशी मुद्रा की विनिमय दर में प्रतिकूल उतार-चढ़ाव और निम्न परिचालन आय के कारण उसका लाभ कम रहा।

मारुति सुजुकी ने कहा कंपनी के निदेशक मंडल ने सभी स्थिति पर गौर करते हुए वित्त वर्ष 2020-21 के लिये 45 रुपये प्रति शेयर (5 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर) लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी का शेयर बीएसई में 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,558.20 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। (एजेंसी)