कार

Published: Oct 26, 2020 04:57 PM IST

बिक्री मर्सडीज बेंज ने नवरात्रि, दशहरा के दौरान 550 कारों की डिलिवरी की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: जर्मनी की लुग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने नवरात्रि और दशहरे के दौरान 550 कारों की डिलिवरी की। यह बिक्री त्यौहारी मौसम (Festive Season) में तेज मांग को दिखाता है। कंपनी ने यह आपूर्ति मुंबई, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) और अन्य उत्तर भारतीय बाजारों में की है। मर्सडीज-बेंज ने एक बयान में कहा कि इनमें से 175 कारों की आपूर्ति अकेले दिल्ली-एनसीआर में की गयी। 

आने वाले दिनों में धनतेरस और दिवाली के दौरान मांग में और वृद्धि होने की उम्मीद है। इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘इस साल त्यौहारी मौसम की शुरुआत अच्छी रही है। ग्राहकों की सकारात्मक खरीद धारणा देखकर हम खुश रहे हैं।” उन्होंने कहा कि, इतनी कारों की डिलिवरी ने हमें त्यौहारों में अच्छी बिक्री का भरोसा दिया है।