कार

Published: May 22, 2023 04:04 PM IST

Nissan Magnite Gezaशानदार सुरक्षा फीचर्स वाली Nissan Magnite Geza हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: Nissan Magnite Geza स्पेशल एडिशन का इंतजार अब खत्म हो गया है। कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी सबसे अधिक बिकने वाली बी-एसयूवी, मैग्नेटो गेज को लॉन्च किया है। इसके साथ ही स्पेशल एडिशन की बुकिंग भी शुरू हो गई है। ग्राहक इस कार को कंपनी के अधिकृत डीलर शोरूम से महज 11,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

खास फीचर्स ने ग्राहकों को कर रहे आकर्षित 

मैग्नाइट गीजा स्पेशल एडिशन के खास फीचर्स ने ग्राहकों को आकर्षित किया है। इस अवधारणा के आधार पर, मैग्नाइट गीज़ा स्पेशल एडिशन उन्नत इंफोटेनमेंट सुविधाएँ प्रदान करता है। इसमें हाई रेजोल्यूशन 22.86 सेमी टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉइड कारप्ले, प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स, ट्रैजेक्टरी रियर कैमरा, ऐप-बेस्ड कंट्रोल के साथ एंबियंट लाइटिंग आदि हैं। ग्राहकों के लिए Nissan Magnite Geza स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार को निसान मोटर इंडिया के किसी भी शोरूम में 11,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। 

कार की कीमत की घोषणा 26 मई को 

तो, कार की कीमत की घोषणा 26 मई, 2023 को की जाएगी। निसान मैग्नाइट को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है। निसान ने मैगनाइट को उसके सभी वेरिएंट में अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं के साथ परिष्कृत किया है। कार इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।