कार

Published: Jan 14, 2021 07:37 PM IST

कारपुणे प्लांट में शुरू हुआ नई Tata Safari का उत्पादन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी सफारी (Flagship SUV Safari) का उत्पादन (Production) शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पुणे (Pune) स्थिति विनिर्माण संयंत्र (Manufacturing Plant) में बृहस्पतिवार को नई सफरी की पहली इकाई (First Unit) तैयार की।

टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) गुंतर बुत्शेक (Gunter Butschek) ने कहा, ‘‘उभरते भारतीय उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं से जुड़ने के लिये सफारी हमारी फ्लैगशिप पेशकश है।” 

उन्होंने कहा कि कंपनी ने सफारी के साथ भारत में एसयूवी जीवनशैली की शुरुआत की थी और अब सफारी के नए अवतार के साथ इस विरासत को आगे बढ़ाया जायेगा।