कार

Published: Jan 13, 2021 04:41 PM IST

कारअल्ट्रोज का नया पेट्रोल संस्करण हुआ पेश, अगले सप्ताह होगी बिक्री शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बुधवार को अपने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज (Premium Hatchback Altroz) का नया पेट्रोल संस्करण (Petrol Version) पेश किया। इसकी बिक्री (Sale) देश भर में अगले सप्ताह (Next Week) से शुरू होने की उम्मीद है।

यह नया संस्करण 1.2 लीटर बाइ-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है जो पहले से मौजूद पेट्रोल संस्करण से अधिक शक्तिशाली है। कंपनी ने कहा कि यह नया 1.2 लीटर पेट्रेाल इंजन पहले से मौजूद 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से भी ज्यादा दमदार है।

कंपनी के विपणन प्रमुख (यात्र वाहन व्यवसाय इकाई) विवेक श्रीवत्स (Vivek Shrivats) ने नये संस्करण को आभासी माध्यम से पेश करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष में 45 हजार इकाइयों की बिक्री की है और मांग अब भी मजबूत बनी हुई है। हमें उम्मीद है कि नये संस्करण से मांग में और तेजी आयेगी।”

उन्होंने कहा कि नया संस्करण कंपनी की कुल बिक्री में 10 प्रतिशत तक का योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि इस नये संस्करण के कीमत की घोषणा 22 जनवरी को की जायेगी और उसी दिन से इाकी बिक्री शुरू हो जायेगी। (एजेंसी)