कार

Published: Feb 04, 2023 02:58 PM IST

Nexon EV Delivery Startedटाटा ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, फुल चार्ज पर मिलेगी 315KM की रेंज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo - Tata Motors India

दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग पिछले साल से दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को ऑटो बाजार में उतार रही हैं। Tata Motors भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में सबसे आगे है। कंपनी की Tata Nexon EV सबसे ज्यादा बिक रही है। Tata Motors ने अक्टूबर 2022 में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च की थी। शुरुआत में इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये थी। इस कीमत का फायदा सिर्फ पहले 20 हजार ग्राहकों को ही मिलेगा। इस कार को पहले दिन 10,000 बुकिंग मिली और यह अब तक 20,000 को पार कर चुकी है।

133 शहरों में ग्राहकों को पहले ही दिन डिलीवरी

 हाल ही में Tata Motors ने इस EV की डिलीवरी (Tata Nexon EV delivery) शुरू की है। Tata Motors ने घोषणा की है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार Tiago EV की पूरी डिलीवरी शुरू कर दी है। साथ ही, इलेक्ट्रिक हैचबैक की पहली 2,000 यूनिट भारत के 133 शहरों में ग्राहकों को पहले ही दिन डिलीवर कर दी गई हैं, कंपनी ने खुलासा किया। Tata Tiago EV चार ट्रिम्स XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में आती है। कारों को बैटरी पैक और चार्जिंग विकल्पों के आधार पर खंडित किया जाता है। इसमें दो बैटरी पैक विकल्प 19.2kWh और 24kWh हैं।

  दिए गए हैं 4 चार्जिंग ऑप्शन

कंपनी का दावा है कि 19.2 kWh की बैटरी फुल चार्ज पर 250 किमी तक की रेंज देती है, जबकि बड़ी बैटरी पैक फुल चार्ज पर 315 किमी तक की रेंज देती है। कार में कुल 4 चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं। इसे 7.2kW के चार्जर से 3.6 घंटे में 10-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसे 15A पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसी तरह डीसी फास्ट चार्जर से कार को महज 58 मिनट में 10 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।