Photo -Toyota India
Photo -Toyota India

    Loading

    दिल्ली: टोयोटा (Toyota) किर्लोस्कर मोटर ने अपनी एसयूवी अर्बन क्रूजर हैदर सीएनजी (Urban Cruiser Hyryder) को लॉन्च (Launch) किया है। कंपनी ने इस एसयूवी के सीएनजी वेरियंट की कीमत अलग रखी है। Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG (G) वेरिएंट की कीमत 15 लाख 29 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। अर्बन क्रूजर हैदर सीएनजी (Urban Cruiser Hyryder S CNG) वेरियंट की कीमत 13 लाख 23 हजार रुपये रखी गई है। ग्राहक टोयोटा अर्बन क्रूजर हैदर सीएनजी को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

    दमदार हाइब्रिड सिस्टम के साथ 

    इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसे टोयोटा डीलरशिप पर जाकर भी बुक किया जा सकता है। कंपनी ने Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG में दो इंजन ऑप्शन दिए हैं। पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। जो 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। जो कि दमदार हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। इन दोनों इंजन के साथ टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव का विकल्प मिलता है।

    26.6 kmpl का माइलेज

    Toyota Motor के मुताबिक CNG किट Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG में 26.6 kmpl का माइलेज मिलता है। इस माइलेज को एआरएआई ने प्रमाणित किया है। टोयोटा की इस कार में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और 36 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स हैं।