ऑटोमोबाइल

Published: Jan 13, 2021 07:17 PM IST

हुंदै नेपालहुंदै ने की निर्यात की शुरुआत, नेपाल को रेल मार्ग से भेजे 125 वाहन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: वाहन बनाने वाली कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) (एचएमआईएल) ने बुधवार को कहा कि उसने नेपाल (Nepal) को 125 वाहन भेजकर रेल मार्ग (Railroad Track) से निर्यात (Export) की शुरुआत कर दी है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह खेप चेन्नई से बाहर इरुंगट्टुकोट्टई में स्थित उसके संयंत्र के पास के वलजाबाद रेलवे हब से रवाना की गयी। ट्रेन सोनौली के पास भारत-नेपाल सीमा पर नौतनवा तक जायेगी। नेपाल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए वहां से इन वाहनों को सड़क मार्ग से ले जाया जायेगा। 

कंपनी ने कहा कि रेल मार्ग का सहारा लेने से वाहनों के पहुंचने में लगने वाला समय आठ दिनों से कम होकर पांच दिन पर आ जायेगा। कंपनी ने कहा कि वह घरेलू बाजार में भी अपने 14 प्रतिशत वाहनों को रेल मार्ग से भेजती है। कंपनी अपने चेन्नई संयंत्र से करीब 88 देशों को निर्यात करती है। (एजेंसी)