कॉरपोरेट जगत

Published: Mar 25, 2023 02:59 PM IST

IRCTC Tour Packagesअयोध्या दर्शन के लिए IRCTC लाया खास टूर पैकेज, एक क्लिक में पढ़ें डिटेल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: आईआरसीटीसी हमेशा एक से बढ़कर एक शानदार टूर पैकेज लेकर आता है। हनीमून ट्रिप हो या तीर्थ यात्रा सभी का अलग और शानदार टूर पैकेज होता है। फिलहाल उनके लेटेस्ट पैकेज की बात करें तो ये अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के लिए हैं। इस टूर में यात्रियों को थर्ड एसी का टिकट, डीलक्स होटल में तीन रात ठहरने, दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए वाहन और नाश्ते के साथ रात का खाना उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से….. 

पैकेज की जानकारी

पैकेज क्या है?

इस पैकेज की कीमत

इस पैकेज में अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी की सैर की जा सकती है। इस पैकेज के लिए यात्रियों के लिए अलग-अलग रेट तय की गई हैं। इसमें 2 से 3 यात्रियों के समूह को ट्विन शेयरिंग में 18,400 रुपये और ट्रिपल शेयरिंग में 15,100 रुपये देने होंगे। वहीं, बच्चों से सिंगल बेड के लिए 11,900 रुपये और बिना बेड के 10,750 रुपये चार्ज किए जाते हैं। इसके अलावा एक और पैकेज है। जिसमें समूह का आकार 4 से 5 यात्रियों का होगा। इसमें से 15,300 रुपये ट्विन शेयरिंग और 13,650 रुपये ट्रिपल शेयरिंग के लिए चुकाने होंगे। बच्चों के लिए एक बिस्तर के लिए 10,450 रुपये और बिना बिस्तर के 9,300 रुपये है।