इकॉनमी

Published: Jun 01, 2021 06:53 PM IST

Gold-Silver Priceसोना 285 रुपए तेज, चांदी भी 952 रुपए चढ़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. वैश्विक कीमतों में वृद्धि के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 285 रुपए की तेजी के साथ 48,892 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। पिछले दिन के काराबोर में सोना 48,607 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद दुआ था।

चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 70,898 रुपए प्रति किलोग्राम से 952 रुपए बढ़कर 71,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में सोना 1,912 डॉलर प्रति ओंस के साथ आगे बढ़ रहा था जबकि चांदी की कीमत 28.32 डॉलर प्रति ओंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (वस्तु) तपन पटेल ने कहा, “मंगलवार को कोमेक्स कारोबार में सोना 1,912 डॉलर प्रति ओंस के साथ आगे बढ़ रहा था।” मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसवियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष – जिंस शोध- नवनीत दमाणी ने कहा, “सोने का दाम गत सप्ताह पहुंचे पांच माह के उच्च स्तर पर ही कारोबार कर रहे थे। डालर के नरम पड़ने से उन्हें समर्थन प्राप्त हुआ।” (एजेंसी)