LPG Cylinder
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ एक तरफ कोरोना (Corona) की दूसरी लहर से खतरा थोडा कम हुआ है। वहीं जून की पहली तारीख को जहां कई राज्यों में फिलहाल अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं रसोई गैस के मोर्चे पर भी अब बड़ी राहत की बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को (LPG Cylinder Price) की समीक्षा करती हैं और जरूरी बदलाव किया जाता है जो पूरे महीने फिलहाल लागू रहती हैं। 

    लेकिन अब एक बड़ी सुकून देने वाली खबर यह है कि 1 जून से रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ है। जी हाँ जानकारी के मुताबिक, 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में अब 123 रुपए की कटौती हुई है। वहीं 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले LPG Cylinder की कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। इधर राजधानी दिल्ली में भी 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले LPG Cylinder की कीमत इस महीने भी 809 रुपए प्रति सिलेंडर रहेगी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब सस्ता होकर 1473.5 रुपए में मिलने लगेगा।

    क्या रहेंगे 14.2 KG रसोई गैस सिलेंडर के दाम:

    फिलहाल दाम में कोई परिवर्तन नहीं होने के बाद दिल्ली में 14.5 किलो का घरेलू सिलेंडर 809 रुपए में ही मिलेगा, वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 835 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए प्रति सिलेंडर बनी रहेगी। गौरतलब है कि, बीते मई में घरेलू सिलेंडर (14.5 KG) के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं अप्रैल में LPG सिलेंडर के दाम में 10 रुपए की कटौती की थी।

    वहीं IOC की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बीते 1 जून से 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1473.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है, इसके पहले इसका रेट 1595.50 रुपये था। बता दें कि इसके पहले सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बीते मई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 45।50 रुपये घटाए थे, तब इसके भाव 1641 रुपये से घटकर 1595.5 रुपये पर आ गए थे।