इकॉनमी

Published: Mar 27, 2023 09:10 PM IST

MNREGA Newsमहाराष्ट्र के मनरेगा मजदूरों के लिए अच्छी खबर, केंद्र सरकार ने बढ़ाई मजदूरों की मजदूरी, अब मिलेंगे इतने रुपये

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: मनरेगा मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों के पगार में वृद्धि की घोषणा की है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरी दरों में बदलाव के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना मनरेगा अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के तहत जारी की जाती है। इसके तहत मजदूरों की मजदूरी 7 रुपये से बढ़ाकर 26 रुपये कर दी गई है और नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। बढ़ी हुई मजदूरी दर का लाभ महाराष्ट्र में रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों को भी मिलेगा। इस बढ़ोतरी के बाद, हरियाणा में सबसे अधिक दैनिक मजदूरी 357 रुपये प्रति दिन होगी और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबसे कम 221 रुपये प्रति दिन होगी। पिछले वर्ष की दरों की तुलना में राजस्थान में मजदूरी में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि देखी गई है। राजस्थान के लिए संशोधित वेतन 255 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है, जो 2022-23 में 231 रुपये था।

बिहार और झारखंड में करीब 8% की बढ़ोतरी

बिहार और झारखंड में इस योजना के तहत मजदूरों के वेतन में पिछले साल की तुलना में करीब 8% की बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल इन दोनों राज्यों में दिहाड़ी 210 रुपए थी जो अब 228 रुपए है।

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सबसे कम मजदूरी

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सबसे कम दैनिक मजदूरी 221 रुपये है। पिछले साल की तुलना में इसमें 17% की बढ़ोतरी हुई है। 2022-23 में दोनों राज्यों में मजदूरों की दिहाड़ी 204 रुपये थी. कर्नाटक, गोवा, मेघालय और मणिपुर ऐसे राज्य हैं जिन्होंने सबसे कम प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है।